सेमीकंडक्टर की कमी, कमोडिटी की कीमतों में तेजी से मारुति की कमाई को झटका

मारुति ने दूसरी तिमाही में परिचालन से समेकित राजस्व 20,551 करोड़ रुपये दर्ज किया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 18,756 करोड़ रुपये था.

Maruti Q2 net profit dips 66 pc to Rs 487 crore on chip shortage

दूसरी तिमाही में मारुति कि कुल वाहनों की बिक्री 3 प्रतिशत घटकर 3,79,541 इकाई रही.

दूसरी तिमाही में मारुति कि कुल वाहनों की बिक्री 3 प्रतिशत घटकर 3,79,541 इकाई रही.

Maruti Suzuki Q2 results: मौजूदा सेमीकंडक्टर की शॉर्टेज से देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया काफी प्रभावित हुई है. बुधवार को 30 सितंबर, 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करते वक्त मारुति सुजुकी ने कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,420 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया था, लेकिन इस साल की दूसरी तिमाही में वह 487 करोड़ रुपये तक सीमित रहा, जो 66% की गिरावट दिखाता है.

कमोडिटी की कीमतों में तेजी का भी कंपनी की कमाई पर प्रतिकूल असर पड़ा. दूसरी तिमाही में परिचालन से समेकित राजस्व 20,551 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 18,756 करोड़ रुपये था.

मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि दूसरी तिमाही में कुल वाहनों की बिक्री 3% घटकर 3,79,541 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,93,130 इकाई थी.

कंपनी ने कहा, “सितंबर तिमाही में स्टील, एल्युमीनियम और कीमती धातुओं जैसी वस्तुओं की कीमतों में एक साल के भीतर अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है. कंपनी ने लागत में कमी के माध्यम से इनपुट लागत में वृद्धि को अवशोषित करने के लिए अधिकतम प्रयास किए और कार की कीमत में वृद्धि के माध्यम से ग्राहकों पर न्यूनतम प्रभाव डाला.”

मारुति ने ने कहा कि कंपनी ने प्रतिकूल कमोडिटी कीमतों और इलेक्ट्रॉनिक घटक की कमी के कारण कम मात्रा के लिए नकारात्मक कारकों को इसके मार्जिन को प्रभावित करने के लिए जिम्मेदार ठहराया, जबकि इसकी लागत में कमी के प्रयास और बिक्री कीमतों में वृद्धि तिमाही के दौरान सकारात्मक कारक थे.

BSE पर बुधवार को मारुति सुजुकी के शेयर 0.77% की मामूली बढ़त के साथ 7,352.50 रुपये पर बंद हुए. इंट्रा-डे कारोबार में इसने 7,244 का लोअर लेवल और 7,459.25 का हाई लेवल बनाया.

Published - October 27, 2021, 04:57 IST