इन 8 फर्मों का एमकैप हो गया 1.90 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा

टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 60,183.57 करोड़ रुपये बढ़कर 13,76,102.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो शीर्ष -10 फर्मों में सबसे बड़ा लाभार्थी बन गया.

Buy Multiplex Stocks: 

ब्रोकरेज फर्म ने आईनॉक्स लेजर के लिए 455 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है, जो मौजूदा स्तरों से 22% ऊपर है. जबकि PVR के लिए टारगेट प्राइस 1,825 रुपये प्रति शेयर है जो मौजूदा स्तरों से 17% ऊपर है.

ब्रोकरेज फर्म ने आईनॉक्स लेजर के लिए 455 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है, जो मौजूदा स्तरों से 22% ऊपर है. जबकि PVR के लिए टारगेट प्राइस 1,825 रुपये प्रति शेयर है जो मौजूदा स्तरों से 17% ऊपर है.

शीर्ष -10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ ने पिछले सप्ताह मार्केट वैल्‍यूएशन (Market Valuation) में 1,90,032.06 करोड़ रुपये जोड़े हैं. जिसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड टॉप गेनर रहे हैं. पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 795.40 अंक यानी 1.43 फीसदी चढ़ा था. वहीं इक्विटी गेज – बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने शुक्रवार को नई हाई क्लोजिंग को टच किया. टॉप टेन चार्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल), आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और विप्रो थे. वहीं दूसरी ओर, इंफोसिस और एचडीएफसी दो लूजर्स रहे थे.

टीसीएस का बाजार मूल्यांकन (Market Valuation) 60,183.57 करोड़ रुपये बढ़कर 13,76,102.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो शीर्ष -10 फर्मों में सबसे बड़ा लाभार्थी बन गया. आरआईएल ने 51,064.22 करोड़ रुपये जोड़े जिससे उसका मूल्यांकन 14,11,635.50 करोड़ रुपये हो गया.

एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 19,651.18 करोड़ रुपये बढ़कर 8,57,407.68 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का वैल्‍यूएशन 18,518.27 करोड़ रुपये बढ़कर 4,20,300.85 करोड़ रुपये हो गया. एचयूएल का माकेट कैप्‍टलाइजेशन 14,215.01 करोड़ रुपये बढ़कर 6,29,231.64 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 13,361.63 करोड़ रुपये बढ़कर 4,84,858.91 करोड़ रुपये हो गया.

विप्रो का मूल्यांकन 8,218.89 करोड़ रुपये बढ़कर 3,47,851 करोड़ रुपये और एसबीआई 4,819.29 करोड़ रुपये बढ़कर 3,68,006.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके विपरीत, इंफोसिस का वैल्‍यूएशन 10,053.22 करोड़ रुपये घटकर 7,24,701.90 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का वैल्‍यूएशन 738.75 करोड़ रुपये घटकर 4,90,991.24 करोड़ रुपये रह गया है.

टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और विप्रो के बाद आरआईएल सबसे मूल्यवान घरेलू फर्म रही हैं.

Published - August 29, 2021, 12:55 IST