गुजरे पूरे हफ्ते बाजार पर तेजड़ियों का दबदबा रहा. सेंसेक्स 60000 के ऊपर चला गया और निफ्टी 17850 पर बंद हुआ है. बीएसई सेंसेक्स इस हफ्ते 1,032.58 अंक या 1.75 फीसदी चढ़कर 60,048.47 अंक पर बंद हुआ है. बीएसई मिडकैप 148.36 अंक या 0.59 फीसदी चढ़कर 25,194.84 अंक पर पहुंच गया. जबकि, स्मॉलकैप इंडेक्स 16.55 अंक या 0.06 फीसदी चढ़कर 28,023.34 पर पहुंच गया. इसी तरह से निफ्टी 50 में 268.05 अंक या 1.52 फीसदी का इजाफा हुआ और ये 17,853 पर पहुंच गया. अगले हफ्ते बाजार की इन कुछ प्रमुख फैक्टर्स पर नजर रहेगी.
F&O एक्सपायरी
आने वाले हफ्ते में बाजार के उतार-चढ़ाव भरे रहने की उम्मीद है क्योंकि इस हफ्ते F&O एक्सपायरी है. ये 30 सितंबर को होना है. हालांकि, बाजार की नजर विदेशी निवेशकों और डॉलर के मुकाबले रुपये के उतार-चढ़ाव पर भी रहेगी.
ऑटो सेल्स के आंकड़े
ऑटो स्टॉक्स पर भी नजर रहेगी क्योंकि कंपनियों के 1 अक्टूबर से बिक्री के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे.
कोविड अपडेट
निवेशकों की नजर कोविड के आंकड़ों पर भी होगी. सरकार की वैक्सीनेशन मुहिम पर भी सबकी नजर होगी.
मैक्रोइकनॉमिक डेटा
मैक्रो फ्रंट पर अगस्त का इंफ्रास्ट्रक्चर आउटपुट डेटा भी अहम होगा. ये आंकड़े 30 सितंबर को आने वाले हैं.
वैश्विक रुख
ग्लोबल फ्रंट पर निवेशकों की नजर अमरीका से आने वाले आर्थिक आंकड़ों पर होगी. डालास फेड मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स के आंकड़े 27 तारीख को आने हैं. इसके बाद गुड्स ट्रेड बैलेंस के आंकड़े और जीडीपी प्राइस इंडेक्स के आंकड़े आएंगे.