Stock Markets Update: सोमवार को शुरुआती कारोबार में 600 अंक तक लुढ़ने के बाद बेंचमार्क सेंसेक्स दोपहर आते-आते अपनी गिरावट से उबर गया. ग्लोबल मार्केट्स में तेज गिरावट के बीच HDFC और HDFC बैंक, HUL और RIL जैसे दिग्गज शेयरों की अगुवाई में भारतीय एक्सचेंजों ने वापसी की है.
चढ़कर बंद हुए बाजार
कारोबार खत्म होने तक 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स दिन के लो लेवल से 800 अंक से ज्यादा उबरकर 52,574.46 अंक पर बंद हुआ. इसमें 230.01 अंक या 0.44 फीसदी की तेजी रही. इसी तरह से NSE निफ्टी भी 63.15 अंक या 0.40 फीसदी चढ़कर 15,746.50 अंक पर बंद हुआ.
इससे पिछले सेशन में सेंसेक्स 21.12 अंक या 0.04% चढ़कर 52,344.45 पर बंद हुआ था. दूसरी ओर, निफ्टी 8.05 अंक या 0.05% गिरकर 15,683.35 अंक पर बंद हुआ था.
एक्सचेंज के प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FII) शुक्रवार को 2,680.57 करोड़ रुपये की खरीदारी के साथ नेट बायर रहे हैं.
ग्लोबल मार्केट्स में कमजोरी
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के इक्विटी रिसर्च (फंडामेंटल) के हेड नरेंद्र सोलंकी के मुताबिक, “जापान के निक्केई 225 के 4% तक गिरने के बाद भारतीय बाजार भी नेगेटिव रुख के साथ खुला. मार्केट्स में इस बात को लेकर आशंका बनी हुई थी कि फेडरल रिजर्व जल्द ही रेट्स में इजाफा करने का फैसला कर सकता है. दोपहर के कारोबार में भी भारतीय बाजारों का कमजोर प्रदर्शन जारी था क्योंकि ट्रेडर्स 2021-22 के लिए भारत की वास्तविक GDP ग्रोथ के 8.7% पर रहने के अनुमान वाली एक निजी रिपोर्ट को लेकर चिंतित थे. पहले GDP ग्रोथ का अनुमान 11.1% जताया गया था.”
गेनर्स और लूजर्स
NTPC 4 फीसदी से ज्यादा उछलकर बंद हुआ और ये सेंसेक्स में सबसे ज्यादा तेजी के साथ बंद होने वाला शेयर रहा. इसके बाद टाइटन, SBI, टाटा स्टील और HDFC का नंबर रहा. ये सभी 1 फीसदी से ज्यादा चढ़े.
दूसरी ओर, टेक महिंद्रा, मारुति और TCS 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुए.
सेक्टोरल अपडेट
NSE पर ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स चढ़कर बंद हुए. हालांकि, निफ्टी ऑटो और निफ्टी IT गिरावट में रहे. निफ्टी PSU बैंक में 4 फीसदी से ज्यादा तेजी रही. इसके बाद निफ्टी रियल्टी में 3 फीसदी और निफ्टी मेटल में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई.