Stock Market: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स के कारोबार से संकेत मिलता है कि शुरुआती दौर में निफ्टी 20 अंक के आसपास बढ़ सकता है. इससे पहले, इक्विटी बेंचमार्क दो दिनों की गिरावट के बाद गुरुवार को तेजी पर लौट आए. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 358.83 अंक या 0.69% बढ़कर 52,300.47 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 102.40 अंक या 0.65% बढ़कर 15,737.75 पर बंद हुआ.
हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी शानदार कमाई करा सकते हैं. आपको बस इन स्टॉक्स पर नजर रखने की जरूरत है.
निर्मल बांग सिक्योरिटीज के नीरव छेड़ा के मुताबिक
कोल इंडिया खरीदें, स्टॉप लॉस 150 रुपये, टारगेट प्राइस 170 रुपये
ओएनजीसी खरीदें, स्टॉप लॉस 119 रुपये, टारगेट प्राइस 135 रुपये
यूनाइटेड स्पिरिट्स खरीदें, स्टॉप लॉस 628 रुपये, टारगेट प्राइस 680 रुपये
एंजेल ब्रोकिंग के स्नेहा सेठ के अनुसार
एचयूएल खरीदें, स्टॉप लॉस 2335 रुपये, टारगेट प्राइस 2447 रुपये
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस खरीदें, स्टॉप लॉस 1472 रुपये, टारगेट प्राइस 1554 रुपये
एम एंड एम फाइनेंशियल सर्विसेज खरीदें, स्टॉप लॉस 163 रुपये, टारगेट प्राइस 185 रुपये
बजाज फाइनेंस 7.5 फीसदी की मजबूती लेकर सेंसेक्स में सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर साबित हुआ जबकि बजाज फिनसर्व 3.87 फीसदी के उछाल के साथ दूसरे नंबर पर रहा. SBI में 2.62 फीसदी की मजबूती रही, इंडसइंड बैंक 2.15 फीसदी चढ़ा और ITC 1.43 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर्स में शामिल रहा.
वहीं, बजाज ऑटो 0.91 फीसदी की कमजोरी के साथ आज सेंसेक्स में सबसे ज्यादा पिटने वाला शेयर रहा. पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट भी कल के फिसड्डियों में शामिल रहे.
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)