Stock Market: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स के कारोबार से संकेत मिलता है कि शुरुआती दौर में निफ्टी 60 अंक से अधिक गिर सकता है. इससे पहले, इक्विटी बेंचमार्क शुक्रवार को अपने अबतक के सबसे उच्च स्तर को हासिल किया था. इस दौरान मार्केट में आईटी, फार्मा और ऊर्जा काउंटरों में विदेशों में तेजी के रुझान के साथ-साथ खरीदारी देखी गई. 52,641.53 के रिकॉर्ड इंट्रा-डे पीक को छूने के बाद, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 174.29 अंक या 0.33% ऊपर 52,474.76 के अपने नए स्तर पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 61.60 अंक या 0.39% बढ़कर अपने अबतक के सबसे हाई स्तर 15,799.35 पर पहुंच गया है.
हालांकि अगर बाजार में गिरावट भी आती है तो भी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं. आपको बस इनपर नजर रखने की जरूरत है.
चार्टव्यू इंडिया के मज़हर मोहम्मद के मुताबिक
सन फार्मा खरीदें, स्टॉप लॉस 670, टारगेट प्राइस 697 रुपये
रिको ऑटो खरीदें स्टॉप लॉस 43 रुपये, टारगेट प्राइस 57 रुपये
कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम खरीदें, स्टॉप लॉस रु 57, टारगेट प्राइस 77 रुपये
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा के अनुसार
डॉ रेड्डीज लैब्स खरीदें, स्टॉप लॉस 5,300 रुपये, टारगेट प्राइस 5,750 रुपये
अशोक लीलैंड खरीदें, स्टॉप लॉस 127 रुपये, टारगेट प्राइस 142 रुपये
जेएसपीएल खरीदें, स्टॉप लॉस 408 रुपये, टारगेट प्राइस 438 रुपये
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)