मिश्रित वैश्विक संकेतों को देखते हुए बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स के गुरुवार को हरे निशान में खुलने की संभावना है. इससे पहले, 30 शेयरों वाला पैक सेंसेक्स तीन दिनों की बढ़त के बाद बुधवार को घाटे में रहा था. मजबूत एशियाई संकेतों के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज, वित्त और धातु शेयरों में बिकवाली देखने को मिली थी. बीएसई सेंसेक्स 282.63 अंक या 0.54% की गिरावट के साथ 52,306.08 पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 85.80 अंक या 0.54% गिरकर 15,686.95 के स्तर पर आ गया था.
हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं.
जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी के मिलन वैष्णव के मुताबिक
कैस्ट्रोल इंडिया खरीदें, स्टॉप लॉस 143 रुपये, टारगेट प्राइस 155 रुपये
एसआरएफ बेचें, स्टॉप लॉस 7050 रुपये, टारगेट प्राइस 6650 रुपये
एलटीटीएस बेचें, स्टॉप लॉस: 2860 रुपये, टारगेट प्राइस 2750 रुपये
आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी के अनुसार
टाइटन बेचें, स्टॉप लॉस 1820 रुपये, टारगेट प्राइस 1720 रुपये
वॉकहार्ट खरीदें, स्टॉप लॉस 540 रुपये, टारगेट प्राइस 610 रुपये
ल्यूपिन खरीदें, स्टॉप लॉस 1120 रुपये, टारगेट प्राइस 1210 रुपये
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)