Stock Market: शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स में गिरावट दर्ज की गई है. सेंसेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इस दौरान एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस में गिरावट देखने को मिल रही है. इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 185 अंक से अधिक गिर गया है.
शुरुआती दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई इंडेक्स 188.89 अंक या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 52,285.87 पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह एनएसई निफ्टी 80.65 अंक या 0.51 प्रतिशत गिरकर 15,718.70 पर आ गया है.
बजाज फाइनेंस सेंसेक्स पैक में लगभग 1.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ शीर्ष स्थान पर था, इसके बाद एनटीपीसी, एसबीआई, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज और एचडीएफसी शामिल रहे.
दूसरी ओर, इंफोसिस, रिलायंस, टीसीएस, बजाज ऑटो और ओएनजीसी हरे निशान पर चल रहे हैं.
पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 174.29 अंक या 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,474.76 के अपने नए उच्च स्तर पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 61.60 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर अपने जीवनकाल के शिखर 15,799.35 पर पहुंच गया था.
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे क्योंकि उन्होंने अस्थायी विनिमय आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 18.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
एशिया में कहीं और, टोक्यो में शेयर मध्य सत्र सौदों में सकारात्मक नोट पर कारोबार कर रहे थे, जबकि सियोल लाल रंग में था. चीन और हांगकांग के बाजार सोमवार को स्थानीय अवकाश के कारण बंद रहे.
वहीं अमेरिकी शेयर पिछले सत्र में मिले-जुले रहे. अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत बढ़कर 73.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.