सेंसेक्स ने पहली बार छुआ 53,000 लेकिन बाजार में मुनाफावसूली हुई हावी

Stock Market: बीएसई इंडेक्स 14.25 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 52,588.71 के स्‍तर पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 26.25 अंक बढ़कर 15,772.75 पर पहुंच गया

  • pti
  • Updated Date - June 22, 2021, 06:05 IST
stock markets, stocks, BSE, NSE, bond yield, covid-19, vaccine

अगर आपको 10-15 फीसदी का मुनाफा हुआ है तो आप कुछ शेयर बेचकर मुनाफा बुक कर सकते हैं. लंबी अवधि में आपको अनुशासन बनाना होगा और अपने निवेश का ट्रैक रखना होगा

अगर आपको 10-15 फीसदी का मुनाफा हुआ है तो आप कुछ शेयर बेचकर मुनाफा बुक कर सकते हैं. लंबी अवधि में आपको अनुशासन बनाना होगा और अपने निवेश का ट्रैक रखना होगा

Stock Market: शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ बंद हुए. इस दौरान इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स मंगलवार को 53,000 अंक की बढ़त के बाद सपाट नोट पर समाप्त हुआ. क्योंकि निवेशकों ने उच्च स्तर पर मुनाफावसूली की. मौके पर सेंसेक्‍स 53,057.11 के लाइफटाइम इंट्रा-डे पीक को छूने के बाद, बीएसई इंडेक्स 14.25 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 52,588.71 के स्‍तर पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 26.25 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 15,772.75 पर पहुंच गया.

इन शेयरों में दिखी तेजी

सेंसेक्स पैक में मारुति 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस और टाइटन में शीर्ष स्थान पर रही. दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया और एचयूएल पिछड़ गए.

वैश्विक संकेतों और टीकाकरण की रफ्तार में तेजी से बाजार मजबूती के साथ खुले. एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड एस रंगनाथन ने कहा कि मंगलवार के कारोबार में ‘अनलॉक’ थीम से संबंधित शेयरों में व्यस्त गतिविधि देखी गई. एशिया में कहीं और, शंघाई, सियोल और टोक्यो में शेयर बढ़त के साथ समाप्त हुए, जबकि हांगकांग लाल निशान पर था. यूरोप में स्टॉक एक्सचेंज बड़े पैमाने पर मध्य सत्र सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.55 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

Published - June 22, 2021, 05:05 IST