Stock Market: 174 अंकों की मजबूती के साथ 52,474 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ सेंसेक्‍स

Stock Market: सेंसेक्स में डॉ रेड्डीज 3 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ पावरग्रिड, टीसीएस, एचसीएल टेक, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में शीर्ष पर रहा.

Stock Market, share bazaar, stock update, sensex, bse

अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है

अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है

Stock Market: सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को दिनभर शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. इस दौरान शेयर बाजार में कई रिकॉर्ड बने. कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 52,641 अंक जबकि एनएसई निफ्टी 15,835 अंकों के ऑल टाइम हाई लेवल तक गया. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 27,281 और स्मॉल कैप 9,750 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर गया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की रिकॉर्ड हाई क्लोजिंग रही.

वैश्विक इक्विटी में बड़े पैमाने पर सकारात्मक रुख के बी रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और टीसीएस में तेजी देखने को मिली.
सेंसेक्स में डॉ रेड्डीज 3 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ पावरग्रिड, टीसीएस, एचसीएल टेक, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में शीर्ष पर रहा.

वहीं दूसरी ओर, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व और भारती एयरटेल पिछड़ गए.

रिलायंस सिक्योरिटीज के प्रमुख (रणनीति) बिनोद मोदी ने कहा, “घरेलू शेयरों ने प्रमुख बेंचमार्क सूचकांकों निफ्टी और सेंसेक्स के साथ अब तक की नई ऊंचाई दर्ज की है.”

आईटी, धातु और आरआईएल समर्थित बेंचमार्क सूचकांकों में तेज रिबाउंड रहा. उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियों में तेज सुधार की उम्मीद और वित्त वर्ष 2021 के लिए पूंजीगत व्यय कार्यक्रम शुरू करने के लिए सरकार से संकेत तेजी से बाजार में सुधार हुआ है.

एशियाई बाजारों में रही गिरावट

एशिया में शंघाई और टोक्यो के बाजार लाल निशान पर दिखे. जबकि हांगकांग और सियोल सकारात्मक दिशा में बंद हुए. यूरोप में इक्विटी बड़े पैमाने पर मध्य सत्र सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे. अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.22 फीसदी बढ़कर 72.68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

इन शेयरों में दिखा था एक्शन

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी पावरग्रिड में हुई. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), ओएनजीसी (ONGC), एचसीएल टेक (HCL Tech), सन फार्मा, इंफोसिस और एचडीएफसी (HDFC) में भी बढ़त रही.

दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, एचयूएल, बजाज फाइनेंस, टाइटन और टेक महिंद्रा लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.

(PTI इनपुट के साथ)

Published - June 11, 2021, 05:28 IST