Stock Market में आज अच्‍छी कमाई के लिए इन 6 स्‍टॉक्‍स पर रखें नजर

Stock Market: आज हम आपको ऐसे 6 स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी अच्‍छी कमाई करा सकते हैं. आपको बस इन स्‍टॉक्‍स पर नजर रखने की जरूरत है.

Stock Market, share bazaar, stock update, sensex, bse

अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है

अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है

Stock Market: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स के कारोबार से संकेत मिलता है कि निफ्टी बुधवार को शुरुआती दौर में 20 अंक फिसल सकता है. इससे पहले, मंगलवार को इक्विटी बाजार में जारी बुल रन ने सेंसेक्स को 52,773.05 अंक के नए रिकॉर्ड के समापन स्तर पर पहुंचा दिया था. इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक भी अपने अब तक के सबसे उच्‍च इंट्रा-डे उच्च स्तर को छूने में सफल रहा था.

सेंसेक्स के रिकॉर्ड क्लोजिंग और इंट्राडे स्तर ही नहीं बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण भी मंगलवार को 2,31,58,316.92 करोड़ रुपये के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. लगातार चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स और इस दौरान बेंचमार्क 831.41 अंक चढ़ा, जबकि निवेशकों की संपत्ति 3,73,268.03 करोड़ रुपये तक बढ़ी.

हालांकि आज हम आपको ऐसे 6 स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी अच्‍छी कमाई करा सकते हैं. आपको बस इन स्‍टॉक्‍स पर नजर रखने की जरूरत है.

एलकेपी सिक्योरिटीज के रोहित सिंगरे के मुताबिक
इनिडिगो पेंट्स खरीदें, टारगेट प्राइस 2,800-2900 रुपये, स्टॉप लॉस 2600 रुपये
बायर क्रॉपसाइंस खरीदें, टारगेट प्राइस 6,200-6500 रुपये, स्टॉप लॉस 5300 रुपये
अमारा राजा बैटरीज खरीदें, टारगेट प्राइस 800-810 रुपये, स्टॉप लॉस 774 रुपये

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापरिया के अनुसार
गोदरेज कंज्यूमर खरीदें, स्टॉप लॉस 910 रुपये, टारगेट प्राइस 990 रुपये
ज़ी खरीदें, टारगेट प्राइस 245 रुपये, स्टॉप लॉस 222 रुपये
रिलायंस इंडस्ट्रीज खरीदें, टारगेट प्राइस 2,320 रुपये, स्टॉप लॉस 2,200 रुपये

(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)

Published - June 16, 2021, 09:39 IST