Reliance AGM 2021: जानें आज कहां रहेगी निवेशकों की नजर, AGM से पहले दबाव में RIL

Reliance AGM 2021: एनालिस्ट्स को उम्मीद है जियो-गूगल फोन फीचर्स (5G जैसे फीचर) की कीमत और बाजार में लॉन्च जैसे ऐलान आज की AGM में किए जा सकते हैं

Reliance Aramco Deal, Reliance Aramco Deal, reliance, aramco, reliance deal

अरामको ( Saudi Aramco) को रिलायंस के ऑयल टु केमिकल ( O2C) बिजनेस में 20 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदनी थी

अरामको ( Saudi Aramco) को रिलायंस के ऑयल टु केमिकल ( O2C) बिजनेस में 20 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदनी थी

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं एन्युअल जनरल मीटिंग (Reliance AGM 2021) के पहले कंपनी के शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है. कंपनी के शेयर गुरुवार के सेशन में शुरुआती कारोबार में 12.7 अंक या 0.58 फीसदी की कमजोरी के साथ 2192.40 पर कारोबार कर रहे थे. हालांकि, बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM पर निवेशकों और बाजार के पार्टिसिपेंट्स की पैनी नजर रहती है क्योंकि कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ना सिर्फ आउटलुक बताते हैं बल्कि कंपनी के सभी बिजनेस की प्लानिंग की भी जानकारी देते हैं.

सामान्य तौर पर जुलाई और अगस्त के बीच होने वाली AGM इस बार जून में ही हो रही है.

Reliance AGM 2021: RIL की AGM में बड़े ऐलान की उम्मीद –

5G फोन

एनालिस्ट्स को उम्मीद है जियो-गूगल फोन फीचर्स (5G जैसे फीचर) को लेकर अपडेट जारी किया जा सकता है. इसकी कीमत और बाजार में लॉन्च की तारीख जैसे ऐलान आज की AGM में किए जा सकते हैं. बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज के मुताबिक, “ये फोन अगले 2 महीने में उपलब्ध होने की संभावना कम है. हमें लगता है कि जियो-गूगल फोन की कीमतों से लेकर टैरिफ के ऐलान से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को मजबूती मिल सकती है. फोन किफायती होने पर जियो के कंपीटीटर्स जैसे भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के लिए निगेटिव हो सकता है.”

कॉमर्स बिजनेस

बाजार के जानकार और निवेशक सभी की नजरें जियोमार्ट पर सफाई को लेकर भी हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियोमार्ट या अन्य ऑनलाइन कॉमर्स बिजनेस को लेकर प्लान पर ऐलान का इंतजार रहेगा. इसमें जियोमार्ट और वॉट्सऐप के पार्टनरशिप पर भी ऐलान की उम्मीदें हैं.

कार्बन एमिशन

निवेशकों की नजर इस बात पर भी है कि करनी शून्य कार्बन उत्सर्जन पर फोकस करने का रोडमैट पेश कर सकती है और ESG (पर्यावरण, सामाजिक और गवर्नेंस से जुड़े पैमानों) की ओर कदम उठाए जा सकते हैं.

नई नियुक्तियां

रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) सउदी अरामको के चेयरमैन और देश के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड के गवर्नर यासिर अल-रुमय्यां को AGM में अपने बोर्ड पर नियुक्त करने का ऐलान कर सकती है.

सस्ता लैपटॉप

रिलायंस इंडस्ट्रीज आज एक नए किफायती लैपटॉप का ऐलान कर सकती है ताकि वर्क फ्रॉम होम के दौर में बढ़ती डिमांड पर फोकस किया जा सके. लेकिन, एनालिस्ट्स के मुताबिक इससे शेयर पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं होगा.

Published - June 24, 2021, 10:30 IST