Reliance AGM 2021 Highlights: रिलायंस इंडस्ट्री ने 44वें एन्युअल जनरल मीटिंग शुरू हो चुकी है. कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कोविड-19 से जान गंवा चुके लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि रिलायंस के सभी कर्मचारियों ने कोविड-19 का डटकर सामना किया है. AGM से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर 24 अंकों की कमजोरी के साथ 2181.10 के भाव पर कारोबार कर रहा था.
ये लगातार दूसरा साल है जब रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM वर्चुअल तरीके से हो रही है.
मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के बोर्ड में सउदी अरामको के चेयरमैन और देश के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड के गवर्नर यासिर अल-रुमय्यां को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त करने का ऐलान किया है. 92 वर्षीय वाई पी त्रिवेदी बोर्ड से रिटायर हो रहे हैं. वे तकरीबन 30 साल तक रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़े रहे हैं.
ग्रीन एनर्जी और रिन्युअल एनर्जी की ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज के कदम बढ़ाने की जानकारी देते हुए अंबानी ने कहा कि कार्बन एमिशन में कमी लाने की जरूरत है. रोडमैप पेश करते हुए कहा कि अंबानी ने कहा कि ग्लोबल सोलर कैपेसिटी बढ़ाकर 2030 तक 5,000 गिगावॉट करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए भारत को भी कदम उठाने होंगे.
रिलायंस न्यू एनर्जी बिजनेस को ग्लोबल बिजनेस बनाने पर काम करेगी. 2021 में न्यू एनर्जी बिजनेस लॉन्च करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इस बिजनेस के लिए उन्होंने दुनियाभर से टैलेंट को जोड़ना शुरू कर दिया है. न्यू एनर्जी काउंसिल की स्थापना की है जो इस कारोबार के लिए नीतियां और प्लान बनाएगी.
चेयरमैन ने धीरूबाई अंबानी के नाम पर जामनगर में 5,000 एकड़ जमीन पर रीन्युएबल एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का ऐलान किया गया है. इसके तहत फ्यूल सेल से लेकर एनर्जी स्टोरेज और सोलर प्लांट की फैक्टरी लगाई जाएगी. इस प्लान पर कंपनी अगले 3 साल में कुल 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
गूगल के साथ मिलकर जियो एक किफायती फोन लॉन्च करने की जानकारी दी है. स्मार्टफोन JioPhone Next में एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का बेहद ऑप्टिमाइज्ड वर्जन से लैस होगा.
इसमें वॉइस असिसटेंट, स्मार्ट कैमरा जैसे कई फीचर्स होंगे. ये सबसे पहले भारत में लॉन्च होगा और बाद में विश्वभर में भी उपलब्ध होगा.
JioPhone Next इस साल गणेश चतुर्थि के अवसर यानी 10 सितंबर से बाजार में मिलना शुरू हो जाएगा. अंबानी ने भरोसा जताया कि ये विश्व में सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा.
गूगल के सुंदर पिचाई ने कहा कि ये उन लाखों लोगों को मदद करेगा जो पहली बार इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के काम आएगा.
एक दिन में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई है. अंबानी ने कहा कि इस पहल से किराना स्टोर और दुकानदारों को भी मदद की जा रही है. उन्होंने कहा, कस्टमर आपका, सपोर्ट हमारा.”
मुकेश अंबानी ने कहा कि जियोमार्ट में किराना दुकानों में 3 गुना ग्रोथ देखने को मिली है. साथ ही इसे कई और शहरों . 1 करेड़ 3 साल में मर्चेंट्स को जियोमार्ट से जोड़ा जाएगा.
अंबानी ने कहा कि भविष्य में रिटेल बिजनेस में 10 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य है और उन्हें भरोसा है कि रिटेल बिजनेस में ग्रोथ आगे जारी रहेगी.
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी ने कहा कि इस मुश्किल समय में उन्हें मानवता की मिसाल देखने को मिली है. उन्होंने कहा, “हमनें मुश्किल की घड़ी में जो संभव हो सके वो मदद की है. हमने कोविड-19 के दौर में सुनिश्चित किया कि विकास के काम जारी रहें. बच्चों की शिक्षा से लेकर जियो इंस्टीट्यूट पर काम जारी रहा.”
नीता अंबानी ने कहा कि जियो इंस्टीट्यूट के नवी मुंबई के कैंपस में इसी साल से सेशन शुरू हो जाएगा. स्कॉलरशिप का भी ऐलान किया है.
कोविड-19 की लड़ाई में कंपनी के योगदान की जानकारी देते हुए नीता अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जामनगर रिफाइनरी से मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू किया और जल्द ही उसकी क्षमता को भी बढ़ाया गया. 11 फीसदी मेडिकल ग्रेड लिक्विड ऑक्सीजन का उत्पादन रिलायंस इंडस्ट्रीज कर रही है.
कोविड में स्वास्थ्य इंफ्रा मजबूत करने के लिए मुंबई में ही रिलायंस ने कोविड की दूसरी लहर के दौरान अतिरिक्त 875 बेड्स लगाए हैं. नीता ने जानकारी दी कि कंपनी ने 15,000 टेस्ट प्रतिदिन की टेस्टिंग लैब भी लॉन्च की है.
नीता अंबानी ने कहा कि जिन कर्मचारियों ने इस महामारी में जान गंवाई है उनके बच्चों की ग्रैजुएशन तक की पढ़ाई का भार कंपनी उठाएगी. साथ ही अगले 5 साल तक परिवारों को सैलरी मिलती रहेगी. परिवारों का मेडिकल कवरेज आजीवन जारी रहेगा. साथ ही 10 लाख रुपये उन कर्मचारियों के परिवार को मिलेगा जिन्होंने कोविड-19 में जान गंवाई है. मिशन वैक्सीन सुरक्षा के तहत कंपनी 20 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और उनके परिवारों और पार्टनर कंपनियों के टीकाकरण करा रही है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले एक साल में कंपनी ने 75,000 से ज्यााद रोजगार के मौके दिए हैं. वहीं, कंपनी ने एक साल में पार्टरनशिप और राइट्स इश्यू से 3.24 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं. अंबानी ने कहा चुनौतीभरे माहौल में भी, RIL का परफॉर्मेंस लगातार बेहतरीन बना हुआ है. कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 5,40,000 करोड़ रुपये, कंसॉलिडेटेड EBITDA 98,000 करोड़ रुपये तकरीबन 50% EBITDA कंज्यूमर बिजनेस से आया है.
रिलायंस रिटेल को कंपीटिटर से 6 गुना बड़ा बताते हुए कहा कि कंपनी हर सेगमेंट में लीडर है.