एनएसई व बीएसई में आज से इस शेयर में बंद हो जाएगी ट्रेडिंग, जानिए क्‍या है वजह

DHFL: बीएसई और एनएसई ने जारी सर्कुलर में कहा कि वे 14 जून से डीएचएफएल के शेयरों में कारोबार को निलंबित कर देंगे.

DHFL, dhfl news, rbi, dhfl stock, pchfl

प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) में सोमवार से दीवान हाउसिंग फाइनेंस (DHFL) के शेयरों की ट्रेडिंग बंद हो जाएगी. राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (National Company Law Tribunal ) द्वारा दिवालिया (bankrupt) हो चुकी डीएचएफएल के लिए पीरामल समूह की समाधान योजना को मंजूरी के बीच बाजार जटिलताओं से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है. इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) के तहत समाधान योजना को ट्रिब्यूनल ने 7 जून को मंजूरी दी थी.

इस संबंध में जारी अलग-अलग लेकिन समान शब्दों वाले सर्कुलर में, बीएसई और एनएसई ने कहा कि वे 14 जून से डीएचएफएल (DHFL)  के शेयरों में कारोबार को निलंबित कर देंगे. स्वीकृत समाधान योजना में कंपनी के इक्विटी शेयरों को असूचीबद्ध करने का प्रावधान है.

बीएसई द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार, “बाजार की जटिलताओं से बचने के लिए, दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों में कारोबार 14 जून, 2021 से निलंबित कर दिया जाएगा.

शेयरों में चल रही थी खरीद-फरोख्त

एनसीएलटी (NCLT) ने पिरामल ग्रुप की तरफ से पेश समाधान योजना को मंजूरी दी है. इसके बाद डीएचएफएल (DHFL) के शेयरों की वैल्यू शून्य हो गई है. इसके बावजूद इसके शेयरों में खरीद-फरोख्त चल रही थी. शुक्रवार को एनएसई में डीएचएफएल के शेयर का भाव 9.97 फीसदी गिरकर 16.70 रुपये पर बंद हुआ था.

Published - June 14, 2021, 10:15 IST