Zee Entertainment Enterprises के शेयर में यह तेजी कंपनी के दो सबसे बड़े निवेशकों द्वारा कंपनी के सीईओ के इस्तीफे की मांग के एक दिन बाद आई है. PC: Pexels
Stock market: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए. शुरुआती कारोबार में बाजार में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली, लेकिन बाजार बंद होते-होते बाजार ने अपनी काफी बढ़त खो दी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 0.12 फीसदी या 69.33 अंक की बढ़त के साथ 58,247.09 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 58,482.62 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 58,482.62 अंक तक और न्यूनतम 58,214.29 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान पर और 14 शेयर लाल निशान पर थे.
सेंसेक्स के शेयरों में मंगलवार को सबसे अधिक बढ़त इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, बजाज-ऑटो, टेक महिंद्रा और लार्सन एंड टूब्रो में दर्ज हुई. वहीं, गिरावट नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, एचडीएफसी और टाटा स्टील में दर्ज हुई.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) मंगलवार को 0.14 फीसद या 24.70 अंक की बढ़त के साथ 17,380 पर बंद हुआ. यह 17,420.35 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 17,438.55 अंक तक और न्यूनतम 17,367.05 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 शेयर हरे निशान पर, 17 शेयर लाल निशान पर और एक शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करता दिखा.
Zeel में 40 फीसदी का उछाल
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरधारकों की आज बल्ले-बल्ले हो गई है. जिन लोगों ने जी एंटरटेनमेंट के शेयर लिये हुए थे, उनको सिर्फ एक दिन में ही 40 फीसदी का रिटर्न मिला है. शेयर की कीमत अपने 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर सोमवार को 186.80 रुपये पर बंद हुआ था. आज यह शेयर भारी बढ़त के साथ 205.45 रुपये पर खुला और 39.99 फीसदी या 74.70 रुपये की बढ़त लेकर 261.50 पर बंद हुआ. एनएसई पर यह शेयर 39.98 फीसदी या 74.70 रुपये की बढ़त लेकर 261.55 रुपये पर बंद हुआ है.
Zee Entertainment Enterprises के शेयर में यह तेजी कंपनी के दो सबसे बड़े निवेशकों द्वारा कंपनी के सीईओ के इस्तीफे की मांग के एक दिन बाद आई है. गौरतलब है कि कंपनी के बड़े निवेशकों ने कल कंपनी के CEO पुनीत गोयनका समेत तीन डायरेक्टरों के इस्तीफे की मांग की थी. इन निवेशकों ने कंपनी के बोर्ड के पुनर्गठन की जरूरत बताई है.
Yes Bank में भी भारी उछाल
येस बैंक के शेयर में भी मंगलवार को भारी तेजी देखने को मिली. यह शेयर बीएसई पर 12.91 फीसदी या 1.43 रुपये की बढ़त के साथ 12.51 रुपये पर बंद हुआ है.