सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.80 लाख करोड़ रुपये घटा

इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 41,782.4 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 7,06,249.77 करोड़ रुपये पर आ गया.

Nifty, Opening Bell, Sensex, Share market, Stock Market

इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 25,294.38 करोड़ रुपये के उछाल से 15,99,346.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 25,294.38 करोड़ रुपये के उछाल से 15,99,346.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market capitalization) में बीते सप्ताह 1,80,534.34 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान में आईटी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस रहीं. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बाजार पूंजीकरण में ही बढ़ोतरी हुई.

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,282.89 अंक या 2.13 प्रतिशत टूट गया. शुक्रवार को सेंसेक्स में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट आई. समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 52,526.53 करोड़ रुपये घटकर 13,79,487.23 करोड़ रुपये रह गया.

इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 41,782.4 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 7,06,249.77 करोड़ रुपये पर आ गया. एचडीएफसी की बाजार हैसियत 22,643.11 करोड़ रुपये घटकर 4,90,430.74 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक की 21,095.77 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,79,985.13 करोड़ रुपये पर आ गई.

इस दौरान बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 16,438.9 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,54,026.68 करोड़ रुपये रह गया. एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 10,410.41 करोड़ रुपये टूटकर 8,76,329.45 करोड़ रुपये पर आ गया.

सप्ताह के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 9,222.14 करोड़ रुपये घटकर 6,34,977.04 करोड़ रुपये पर और कोटक महिंद्रा बैंक का 6,415.08 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,95,563.67 करोड़ रुपये रह गया.

इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 25,294.38 करोड़ रुपये के उछाल से 15,99,346.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Published - October 3, 2021, 02:26 IST