IPO से पहले 500 रुपये का स्टरलाइट पावर उछलकर 1,600 पर पहुंचा, क्या आपको होगी कमाई?

ज्यादा रिटर्न के लिए निवेशकों ने सस्ती वैल्यूएशन में अनलिस्टेड शेयर खरीदना शुरू कर दिया है. इससे इस मार्केट में भी गतिविधि बढ़ गई है.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 11, 2021, 02:36 IST
Power Shortage

भारत के पास विश्व स्तर पर चौथा सबसे बड़ा कोयला भंडार (fourth largest coal reserves globally) है. भारत में उच्चतम कोयला भंडार वाले शीर्ष तीन राज्य झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ हैं, जो देश के कुल कोयला भंडार के लगभग 70 प्रतिशत के लिए जिम्मेदार हैं.

भारत के पास विश्व स्तर पर चौथा सबसे बड़ा कोयला भंडार (fourth largest coal reserves globally) है. भारत में उच्चतम कोयला भंडार वाले शीर्ष तीन राज्य झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ हैं, जो देश के कुल कोयला भंडार के लगभग 70 प्रतिशत के लिए जिम्मेदार हैं.

Unlisted Market: 2021 में कई IPO ने निवेशकों के पैसों को डबल कर दिया है, लेकिन कुछ निवेशक इतने मुनाफे से खुश नहीं, उन्हें इससे भी ज्यादा रिटर्न चाहिए. ऐसे निवेशकों ने जो कंपनियां IPO लाने की लाइन में हैं उनके अनलिस्टेड शेयर कम वैल्यूएशन में खरीदकर अधिक रिटर्न कमाने के इरादे के साथ अनलिस्टेड मार्केट के चक्कर काटना शुरू कर दिया है. कुछ अनलिस्टेड काउंटर IPO से पहले ही कई गुना बढ़ चुके हैं और मल्टीबैगर बन गए हैं, जिसने निवेशकों की रिटर्न कमाने की भूख बढ़ा दी है.

चेन्नई सुपरकिंग्स, लावा इंटरनेशनल, हीरो मोटोकोर्प, HDB फाइनेंशियल, रिलायंस रिटेल, चेन्नाई सुपरकिंग्स, पेटीएम जैसे काउंटर ने अनलिस्टेड मार्केट में धूम मचाई है. अनलिस्टेड मार्केट के डीलर बताते है कि, प्री-IPO बाजार पहले ही गर्म हो चुका है, और शेयर बाजार में लिस्ट होने वाले कई अनलिस्टेड काउंटर पहले से ही मल्टीबैगर बन चुके हैं. ऐसे शेयर का वैल्यूएशन अप्रत्याशित रूप से अचानक बढ चुका है. जैसे स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन का अनलिस्टेड शेयर पिछले एक महीने में 800 रूपये से 1,600 रूपये तक पहुंच गया है, जो मार्च में 250-350 रूपये में मिलता था. यानि, छ महीने से कम वक्त में इस काउंटर में 4-5 गुना रिटर्न मिला है.

स्टरलाइट पावर में तेजी की खबर

अनिल अग्रवाल के वेदांता ग्रुप की स्टरलाइट पावर 4,000 करोड़ रुपये का IPO लाने वाली है. उसने सेबी में ड्राफ्ट पेपर्स जमा करवाए हैं, और बैंकर्स को भी काम सौंप दिया है. मनी9 ने 9 जुलाई को लिखा था कि स्टरलाइट पावर के अनलिस्टेड शेयर्स की कीमतें बढ़ने की ज्यादा संभावना है, क्योंकि प्री-IPO वैल्यूएशन और संभावित IPO वैल्यूएशन के बीच बड़ा गैप है. 9 जुलाई को इसका शेयर 850-900 रुपये में ट्रेड होता था जो आज 1,600 रुपये पर है, यानी एक महीने में 100% से ज्यादा रिटर्न देने वाला यह 2021 का दूसरा अनलिस्टेड शेयर बन गया है. पेटीएम ने भी 2021 में एक महीने 100% का जंप लगाया था.

रिलायंस रिटेल

मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप की यह कंपनी के अनलिस्टेड शेयरों की कीमतें काफी ऊपर पहुंच चुकी हैं. हाल ही में रिलायंस को कोर्ट से झटका लगा है और एमेजॉन के पक्ष में निर्णय आया है, जिसके कारण रिलायंस रिटेल के काउंटर में करेक्शन की आशंका है. अनलिस्टेड मार्केट के डीलर बताते हैं कि रिलायंस रिटेल के शेयर मार्च में 1,400-1,500 रूपये में ट्रेड होते थे, जो आज 2,700 रूपये के करीब में ट्रेड होते हैं.

Paytm
Paytm (पेरंट कंपनी One 97 Communications) ने 16 जुलाई को 16,600 करोड़ रुपये के IPO के लिए SEBI में पेपर्स जमा करवाए थे. जब से Paytm के IPO की बात चली है तब से अनलिस्टेड मार्केट में उसके शेयर काफी डिमांड में रहे हैं. अनलिस्टेड मार्केट के डीलर बताते हैं कि मई में उसका एक शेयर 1,000 रुपये के अंदर मिलता था, जो आज 3,000 रुपये के करीब है. Paytm ने जून में उसके 10 शेयर को 1 शेयर में स्प्लिट किया था. एवरेज ESOP कीमत के मुकाबले इसके शेयर 100 फीसदी प्रीमियम में ट्रेड हो रहे हैं.

Mobikwik

Paytm की प्रतिस्पर्धी डिजिटल पेमेंट कंपनी Mobikwik ने जुलाई के अंतिम हफ्ते में अनलिस्टेड मार्केट में 1,000-1,150 रूपये की कीमत के साथ एन्ट्री की थी. आज इस कंपनी के अनलिस्टेड शेयर 1,200 रूपये के करीब में चल रहे है.

हम भी है IPO की लाइन में

कई कंपनियां IPO लाने वाली हैं जिसमें Mobikwik, Fino Paytech, लावा इंटरनेशनल, तामिलनाडु मर्केंटाइल बैंक और फाइव स्टार फाइनेंस शामिल है. इन सभी के अनलिस्टेड शेयर 100-250% बढ़ चुके हैं.

Published - August 11, 2021, 02:36 IST