चेन्नई सुपर किंग्स के अनलिस्टेड शेयर एक हफ्ते में 100% उछले, जानिए क्या है वजह

IPL ऑक्शन में नई टीम को तगड़ा भाव मिलते ही चेन्नाई सुपर किंग्स के अनलिस्टेड शेयर्स में शुरू हो गई आतिशबाजी. एक हफ्ते में ही 120 का शेयर 225 पर पहुंचा.

  • Team Money9
  • Updated Date - October 27, 2021, 03:03 IST
Mahendra Singh Dhoni Led Chennai Super Kings Shares Rises in Unlisted Market

चेन्नई सुपर किंग्स का मूल्य अब 1 अरब डॉलर से अधिक हो गया है, जो निश्चित रूप से भारत का पहला स्पोर्ट्स यूनिकॉर्न है.

चेन्नई सुपर किंग्स का मूल्य अब 1 अरब डॉलर से अधिक हो गया है, जो निश्चित रूप से भारत का पहला स्पोर्ट्स यूनिकॉर्न है.

CSK Stock Zooms in the Unlisted Market: धुंआधार बल्लेबाजी के लिए मशहूर महेंद्र सिंह धोनी की तरह उनकी टीम ने भी अनलिस्टेड मार्केट में वैल्यूएशन के मामले में महत्वपूर्ण स्ट्राइक रेट बरबकरार रखा है. 4 IPL टूर्नामेंट अपने नाम करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अनलिस्टेड शेयर एक हफ्ते में ही 100 रुपये चढ़कर 225 रुपये तक पहुंचने से ये फ्रैंचाइजी भारत की सबसे पहली स्पोर्ट्स यूनिकॉर्न बन गई है. सोमवार को दो नई IPL टीम को आसानी से 5,000-7,000 करोड़ रुपये का वैल्यूएशन मिलते ही 14 साल पुरानी CSK के अनलिस्टेड शेयरों को पंख लग गए.

क्या है तेजी की वजह?

CSK के अनलिस्टेड शेयरों में तेजी कि वजह जानने के लिए मनी9 ने अनलिस्टेड मार्केट के डीलर्स से बात की. उनके मुताबिक, अनलिस्टेड मार्केट में एकमात्र स्पोर्ट्स फ्रैंचाइजी CSK के शेयर उपलब्ध हैं, इसलिए इसकी बहुत डिमांड है, ऐसे में सोमवार को नई टीमों को उच्च मूल्यांकन मिलते ही CSK के काउंटर में वृद्धि आई.

प्री-IPO और अनलिस्टेड शेयर्स में कारोबार करने वाली UnlistedArena.com के फाउंडर अभय दोशी के मुताबिक, “अनलिस्टेड मार्केट में CSK के करीब 3 करोड़ बेसिक शेयर उपलब्ध हैं. यदि डाइल्यूटेड शेयर को जोड़ लें तो ये आंकड़ा करीब 3.80 करोड़ है. अगर हम 200 रुपये से गिनती करें, तो डाइल्यूटेड शेयर के आधार पर कंपनी की वैल्यूएशन 7,500 करोड़ रुपये है.” इसकी तुलना नई टीम के वैल्यूएशन से करने पर लगता है कि CSK अंडरवैल्यूड है और इसमें लंबी तेजी बाकी है, ऐसा दोशी मनी9 को बताते हैं.

लंबी रेस का घोड़ा

दोशी के मुताबिक, CSK एक अच्छी कंपनी है और ग्लोबल स्पोर्ट्स फ्रेन्चाइजी कि तुलना में इसकी वैल्यूएशन काफी कम है. ये काउंटर अभी बहुत लंबी तेजी देखेगा ऐसी उम्मीद लगा सकते हैं, क्योंकि नई टीम को आसानी से 7,000 करोड़ रुपये से अधिक वैल्यूएशन मिल सकती है तो CSK पुरानी और एक दिग्गज टीम है.

सोने की खान

हालिया IPL टूर्नामेंट अपने नाम करने वाली धोनी की ये टीम उसके शेयरहोल्डर्स के लिए सोने की खान बन गई है. 3 साल में इसके अनलिस्टेड शेयर 1,500 फीसदी चढ़ गए हैं. 2018 की दूसरी छमाही में CSK के अनलिस्टेड शेयर ने 14-15 रुपये पर कारोबार करना शुरू किया, आज इसकी कीमत 200 रुपये से अधिक है. 2021 में ही इसने 60 रुपये के लोअर लेवल से 225 रुपये के हाई लेवल को छूआ है.

टाइम्स ऑफ इंडिया कि एक रिपोर्ट में इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी फर्म iThought फाइनेंशियल कंसल्टिंग LLP के संस्थापक श्याम सेकर ने कहा, “इंडिया सीमेंट्स ने अपने शेयरधारकों के लिए अधिक मूल्य बनाया है और CSK के लिए संभावनाएं बहुत अधिक हैं. शायद यह क्रिकेट का मैनचेस्टर यूनाइटेड है.”

नई टीम को मिली शानदार वैल्यूएशन

BCCI ने दुबई में सोमवार को IPL टीम के लिए बोली प्रक्रिया रखी थी, जिसमें अहमदाबाद की टीम को फॉर्मूला वन के मालिक CVC कैपिटल ग्रुप ने 5,600 करोड़ की बोली लगाकर अपनी झोली में डाल दी, वहीं लखनऊ टीम को आरपी गोयनका ग्रुप ने 7,090 करोड़ रुपये में अपने नाम कर लिया है.

Published - October 27, 2021, 03:03 IST