NIFTY 50 की इन 7 दिग्गज कंपनियों में है LIC की हिस्सेदारी, क्या आपको भी करना चाहिए निवेश?

LIC: LIC की कोल इंडिया, एनटीपीसी, ओएनजीसी, अदानी पोर्ट्स और ग्रासिम इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी दिग्गज कंपनियों में 10% से अधिक हिस्सेदारी है.

stock markets, metals, bank, nifty, stock market news, stock market today

IMAGE: PIXABAY, शॉर्ट-टर्म के लिए जैन ने सुझाव दिया कि वे 330-350 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ KPIT टेक्नोलॉजीज को पसंद करते हैं. स्टॉक लॉस को 309 रुपये पर रखना चाहिए.

IMAGE: PIXABAY, शॉर्ट-टर्म के लिए जैन ने सुझाव दिया कि वे 330-350 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ KPIT टेक्नोलॉजीज को पसंद करते हैं. स्टॉक लॉस को 309 रुपये पर रखना चाहिए.

LIC: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) NIFTY 50 की लगभग हर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी रखता है. 30 जून को आई ऐस इक्विटी की रिपोर्ट के मुताबिक 7 कंपनियों में LIC की हिस्सेदारी 10 फीसदी से भी अधिक है. सबसे ज्‍यादा हिस्‍सेदारी FMCG की प्रमुख कंपनी आईटीसी (ITC) में है. इसमें LIC 16.25% का भागीदार है. हालांकि इक्विटी इंडेक्स के बहुचर्चित शेयर आईटीसी (ITC) ने बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स के मुकाबले काफी खराब प्रदर्शन किया है. इसी अवधि के दौरान बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स द्वारा दर्ज किए गए 10 फीसदी लाभ के मुकाबले 29 जुलाई को ITC का शेयर 1.43% YTD घटकर 206 रुपये के स्‍तर पर आ गया. जबकि फाइनेंशियल ईयर 2022 की पहली तिमाही के नतीजों में ITC के कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में 30 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है.

ब्रोकरेज हाउस ITC को लेकर बुलिश

हालांकि ब्रोकरेज हाउस ITC को लेकर बुलिश हैं. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने आईटीसी का मिड से लॉन्ग टर्म के लिए 263 का टार्गेट दिया है.

उनके मुताबिक, कोविड की दूसरी लहर ने Q1 FY22 के दौरान कंपनी की ग्रोथ पर असर जरूर डाला है, लेकिन उम्‍मीद जताई जा रही है कि बढ़ती हुई मांग के कारण आगे चलकर प्रदर्शन में सुधार होगा.

एलआईसी की अन्य शीर्ष होल्डिंग्स की बात करें, तो इंजीनियरिंग और निर्माण प्रमुख लार्सन एंड टुब्रो (L&T) का नाम दूसरे स्थान पर आता है . 30 जून को समाप्त तिमाही में (LIC) की कंपनी में 13.25% हिस्सेदारी थी.

कंपनी के शेयर वित्त वर्ष 2021 में 24% फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी के जून तिमाही के नतीजों पर नज़र डालें, तो प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में उछाल देखने को मिला है. इस तिमाही कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 1,531.66 करोड़ रुपये रहा है.आपको बता दें सेंट्रम ब्रोकिंग ने (L&T) पर 1,735 रुपये के लक्ष्य के साथ करने की सलाह दी है.

L&T की Q1 FY22 आय लोअर एग्‍जीक्‍यूशन, लोअर अदर इनकम और लार्सन एंड टुब्रो में हायर क्रेडिट कॉस्ट्स के कारण अनुमान से कम थी. वहीं 1170 करोड़ रुपये पर प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 1530 करोड़ रुपये के अनुमान से कम था.

LIC की कोल इंडिया, एनटीपीसी, ओएनजीसी, अदानी पोर्ट्स और ग्रासिम इंडस्ट्रीज में भी 10% से अधिक की हिस्सेदारी है. मौजूदा वित्त वर्ष की शुरुआत में इन कंपनियों के शेयर 4% -67% के बीच ग्रोथ देखने को मिली है.

घरेलू टेंडर जारी किया है

मौजूदा समय के अपडेट में, राज्य द्वारा संचालित बिजली कंपनी एनटीपीसी ने कहा कि उसकी शाखा एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने लेह, लद्दाख में भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूलिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए एक घरेलू टेंडर जारी किया है.

दूसरी ओर, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में राज्य के स्वामित्व वाली कोल इंडिया द्वारा बिजली क्षेत्र में कोयले के डिस्‍पैच में 35.6% की वृद्धि दर्ज की गई है.

अदानी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने ग्‍लोबल बाजारों से 20 साल के असुरक्षित बॉन्ड इश्यू सहित बांड के मुद्दों के माध्यम से 75 करोड़ डॉलर जुटाए हैं.

Published - July 31, 2021, 11:53 IST