देश के इतिहास की सबसे बड़ी शेयर बिक्री के लिए 16 मर्चेंट बैंकर दौड़ में

LIC IPO: 15 जुलाई को मर्चेंट बैंकर की नियुक्ति को आवेदन आमंत्रित किए थे. दीपम IPO के लिए 10 बुक रनिंग लीड प्रबंधकों की नियुक्ति की तैयारी कर रहा है.

know these 9 important things about latent view ipo before investing

निवेशक न्यूनतम 76 शेयर और उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं. यानी, प्राइस बैंड के हाई एंड पर उन्हें कम से कम 14,972 रुपये बिड करने होंगे

निवेशक न्यूनतम 76 शेयर और उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं. यानी, प्राइस बैंड के हाई एंड पर उन्हें कम से कम 14,972 रुपये बिड करने होंगे

जीवन बीमा निगम (LIC) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) का प्रबंधन करने की दौड़ में 16 मर्चेंट बैंकर शामिल हैं. इसे देश के इतिहास की सबसे बड़ी शेयर बिक्री कहा जा रहा है. ये बैंकर 24 और 25 अगस्त को निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के समक्ष अपना प्रस्तुतीकरण देंगे. दीपम के सर्कुलर के अनुसार, बीएनपी परिबा, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया और डीएसपी मेरिल लिंच (अब बोफा सिक्योरिटीज) सहित सात अंतरराष्ट्रीय बैंकर मंगलवार को प्रस्तुतीकरण देंगे. मंगलवार को जो अन्य बैंकर प्रस्तुतीकरण देंगे उनमें गोल्डमैन सैश (इंडिया) सिक्योरिटीज, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), जेपी मॉर्गन इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) शामिल हैं.

कल देंगे प्रस्‍तुतिकरण

बुधवार को नौ घरेलू बैंकर दीपम के अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुतीकरण देंगे. इनमें एक्सिस कैपिटल लि., डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, HDFC बैंक लि., ICICI सिक्योरिटीज लि., IIFL सिक्योरिटीज लि., JM फाइनेंशियल लि., कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लि., SBI कैपिटल मार्केट्स लि. और YES सिक्योरिटीज इंडिया लि. शामिल हैं.

दीपम ने 15 जुलाई को LIC के IPO के लिए मर्चेंट बैंकर की नियुक्ति को आवेदन आमंत्रित किए थे. दीपम IPO के लिए 10 बुक रनिंग लीड प्रबंधकों की नियुक्ति की तैयारी कर रहा है. बोली जमा कराने की अंतिम तिथि पांच अगस्त थी.

Published - August 23, 2021, 06:29 IST