IPO के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक की योजना

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के IPO में 1,58,27,495 इक्विटी शेयर्स का फ्रेश इश्यू और 12,505 इक्विटी शेयर्स की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल हैं.

sigachi ipo will be launched on 1 november, know these 9 points before investing

कंपनी सेल्युलोस आधारित एक्सिपिएंट का उत्पादन करती है, जिसका इस्तेमाल फार्मा, फूड और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में होता है

कंपनी सेल्युलोस आधारित एक्सिपिएंट का उत्पादन करती है, जिसका इस्तेमाल फार्मा, फूड और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में होता है

Tamilnad Mercantile Bank IPO: तूतीकोरिन स्थित तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक ने IPO से फंड जुटाने के लिए बाजार नियामक के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दायर किया है. प्रस्तावित IPO में 1.584 करोड़ के नए इक्विटी शेयर और मौजूदा प्रमोटरों और शेयरधारकों द्वारा 12,505 शेयरों की ऑफर फोर सेल (OFS) शामिल होगी.

शुद्ध पेशकश का लगभग 75 प्रतिशत कवॉलिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित किया गया है, 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए है, और शेष 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए उपलब्ध होगा.

IPO से प्राप्त राशि का उपयोग ऋणदाता के टियर I पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए किया जाएगा. कंपनी ने पहले कहा था कि वह IPO के जरिए 1,000 करोड़ रूपये से अधिक फंड जुटाने की योजना बना रही है.

IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर का काम एक्सिस कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और SBI कैपिटल मार्केट्स को सोंपा गया हैं. लिंक इनटाइम इंडिया इस इश्यू का रजिस्ट्रार है.

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक ने FY21 में 603 करोड़ रूपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया था, जो वित्त वर्ष 2020 में 408 करोड़ रूपये था. बैंक की ग्रो नोन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPAs) एक साल पहले 3.62% के मुकाबले 3.44% हुई हैं. शुद्ध NPAs पिछले साल के 1.8% से बढ़कर 1.98% हुई हैं. इसका CASA अनुपात 25.85% से बढ़कर 28.52% हो गया है.

FY21 में बैंक का कुल एड्वान्स 31,541 करोड़ रूपये हुआ हैं, जो वित्त वर्ष 2020 में 28,236 करोड़ रूपये था. कुल जमा राशि 40,970 करोड़ रूपये (36,825 करोड़ रूपये) थी. इसका कुल कारोबार 72,511 करोड़ रूपये था, जो वित्त वर्ष 2020 में ₹65,061 करोड़ से 11 प्रतिशत अधिक हैं.

तमिलनाडु में इसके 40 लाख से अधिक ग्राहक है, जो बैंक के कुल ग्राहक आधार का लगभग 85 प्रतिशत है. बैंक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी मौजूद है. जून 2021 तक, बैंक की 509 शाखाएँ थीं, जिनमें 106 ग्रामीण, 247 अर्ध-शहरी, 80 शहरी और 76 बड़े शहरों में थीं.

Published - September 6, 2021, 04:06 IST