घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लावा इंटरनेशनल लाएगी 500 करोड़ रुपये का IPO

लावा इंटरनेशनल IPO से पहले 100 करोड़ रुपये जुटाने के लिए प्राइवेट प्लेसमेंट राउंड भी आयोजित कर सकती है. कंपनी शेयरधारक IPO के दौरान शेयर बेचेंगे.

Lava International files draft papers with Sebi for IPO

Pixabay - एक्सिस कैपिटल, BOB कैपिटल मार्केट्स, DAM कैपिटल एडवाइजर्स और SBI कैपिटल मार्केट्स लावा इंटरनेशनल के IPO के लीड मैनेजर हैं.

Pixabay - एक्सिस कैपिटल, BOB कैपिटल मार्केट्स, DAM कैपिटल एडवाइजर्स और SBI कैपिटल मार्केट्स लावा इंटरनेशनल के IPO के लीड मैनेजर हैं.

Lava International IPO: घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लावा इंटरनेशनल ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के साथ अपने नियोजित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है. प्राइमरी मार्केट से 500 करोड़ रुपये जुटाने की कंपनी की योजना है. IPO में कंपनी के शेयरधारक ऑफर फोर सेल (OFS) के तहत कुल 4,37,27,603 शेयर भी बेचेंगे. कंपनी ने कहा कि वह IPO से पहले 100 करोड़ रुपये जुटाने के लिए प्राइवेट प्लेसमेंट राउंड भी आयोजित कर सकती है.

OFS में हरिओम राय द्वारा 1.254 करोड़ शेयर, शैलेंद्र नाथ राय द्वारा 31.4 लाख शेयर, सुनील भल्ला और विशाल सहगल द्वारा 78.4 लाख शेयर तक, यूनिक मेमोरी टेक्नोलॉजी द्वारा 1.12 लाख शेयर तक और टपरवेयर किचनवेयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 9.7 लाख शेयर बेचे जाएंगे

लावा इंटरनेशनल के IPO के लीड मैनेजर की जिम्मेदारी एक्सिस कैपिटल, BOB कैपिटल मार्केट्स, DAM कैपिटल एडवाइजर्स और SBI कैपिटल मार्केट्स के पास हैं.

इश्यू से प्राप्त होने वाली राशि में से 100 करोड़ रूपये का उपयोग मार्केटिंग और ब्रांड निर्माण गतिविधियों के लिए किया जाएगा, 150 करोड़ रुपये अधिग्रहण और अन्य रणनीतिक पहलों के लिए और 150 करोड़ रुपये सामग्री सहायक कंपनियों में निवेश के लिए इसकी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण के लिए उपयोग किया जाएगा.

लावा एक अग्रणी एंड-टू-एंड केंद्रित मोबाइल हैंडसेट और मोबाइल हैंडसेट समाधान कंपनी है, और कई देशों में कारोबार करती हैं.
कंपनी अपने स्वयं के LAVA और XOLO ब्रांडों के तहत मोबाइल हैंडसेट, टैबलेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सहायक उपकरण डिजाइन, निर्माण, सेलिंग, वितरण करती हैं और सेवाएं प्रदान करती है, और मूल्य वर्धित सॉफ्टवेयर सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी मूल उपकरण निर्माताओं (OEMs) को सोर्सिंग, डिजाइन, निर्माण, गुणवत्ता परीक्षण, एम्बेडिंग सॉफ्टवेयर और वितरण से लेकर मोबाइल हैंडसेट समाधान भी प्रदान करती है.

हाल ही में, इसने लेनोवो के साथ एक साझेदारी लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जो इसे भारत और विदेशों में मोटोरोला ब्रांड के तहत निर्मित मोबाइल हैंडसेट वितरित करने का अधिकार देता है. कंपनी ने एंड-टू-एंड डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति के लिए HMD के साथ एक बहु-वर्षीय अनुबंध किया है, जिसके तहत नोकिया ब्रांड के तहत भारत और विदेशों में मोबाइल हैंडसेट की सप्लाय चेइन और वितरण किया जाता हैं.

कंपनी के IPO को लेकर अनलिस्टेड मार्केट में पिछले कुछ हफ्तों से इसके शेयर की डिमांड बढ गई थी. अनलिस्टेड मार्केट के डीलर्स के मुताबिक, मंगलवार को लावा इंटरेशनल के लिए 175 रूपये से 215 रूपये प्रति शेयर के ऑर्डर मिले थे. कंपनी ने सितंबर में पहले शेयर विभाजन किया था. 10 सितंबर, 2021 को कंपनी ने अपने इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य को प्रत्येक 10 रुपये से 5 रुपये तक उप-विभाजित किया था.

Published - September 28, 2021, 05:42 IST