मनी9 कोविड25 इंडेक्स लॉन्चः इन 25 कोविड स्टॉक्स ने दिया मार्केट से ज्यादा रिटर्न

पैथ लैब्स, ऑक्सीजन प्रोड्यूसर्स, फार्मा फर्मों और मेडिकल इक्विपमेंट फर्में सुर्खियों में हैं. मनी9 ने इनके लिए मनी9 कोविड25 इंडेक्स लॉन्च किया है.

covid stocks, money9 covid25 index, Nifty 50, nifty pharma index, Pharma Stocks, vaccine companies

भारत एक असाधारण हेल्थकेयर संकट से गुजर रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार देश में हर दिन 4 लाख से ज्यादा कोविड केस आ रहे हैं. सोशल मीडिया हॉस्पिटल बेड्स, ऑक्सीजन सिलेंडरों और दवाइयों के लिए मदद के संदेशों से भर गया है. राज्यों के लगाए गए लॉकडाउन के चलते ज्यादातर रेटिंग एजेंसियों ने भारत की ग्रोथ का अनुमान घटा दिया है.

इस मुसीबत और आपाधापी के माहौल में पैथोलॉजी लैब्स, ऑक्सीजन प्रोड्यूसर्स, फार्मास्युटिकल फर्मों और मेडिकल इक्विपमेंट कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है.

इस सेगमेंट के लिए किसी खास इंडेक्स के न होने से मनी9 ने इनवेस्टर्स की मदद का फैसला किया है और कोरोना के खिलाफ भारत की जंग में सबसे आगे मौजूद इन कंपनियों के एक इंडेक्स को लॉन्च किया है. हमने इस इंडेक्स को मनी9 कोविड25 इंडेक्स (money9 covid25 index) नाम दिया है.

जैसा कि नाम से जाहिर है इस इंडेक्स (money9 covid25 index) में 25 कोविड-स्टॉक्स को शामिल किया गया है. इनमें मोटे तौर पर हेल्थकेयर के पांच वर्टिकल्स की कंपनियां शामिल हैं. ये हैं वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स, फार्मा कंपनियां, हॉस्पिटल चेन्स, पैथोलॉजी लैबोरेटरीज और मेडिकल इक्विपमेंट कंपनियां.

मैथेडोलॉजी

मनी9 कोविड25 इंडेक्स (money9 covid25 index) को इसमें शामिल सभी कंपनियों के बराबर के वेटेज के आधार पर कैलकुलेट किया गया है. इस तरीके में इंडेक्स का लेवल एक तय बेस पीरियड में इन स्टॉक्स की औसत मार्केट वैल्यू को दिखाता है. मनी9 कोविड25 इंडेक्स के लिए बेस पीरियड 24 मार्च 2020 है. उस वक्त भारत में लॉकडाउन लगाया गया था. साथ ही इस इंडेक्स की बेस वैल्यू को 100 रखा गया है.

परफॉर्मेंस

जैसा कि ऊपर चार्ट में दिख रहा है, मनी9 कोविड25 इंडेक्स (money9 covid25 index) ने बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स के मुकाबले 108 फीसदी और निफ्टी फार्मा इंडेक्स के मुकाबले 90 फीसदी ज्यादा रिटर्न दिया है. आसान शब्दों में कहा जाए तो 24 मार्च 2020 में मनी9 कोविड25 इंडेक्स स्टॉक्स में लगाए गए 25,000 रुपये आज 74,568 रुपये में तब्दील हो जाते, जबकि यही पैसा निफ्टी फार्मा में 51,985 रुपये और निफ्टी50 स्टॉक्स के हिसाब से 47,503 रुपये होता.

अगर हम 10 मार्च 2021 से चार्ट पर नजर डालें (इसी दिन भारत में 20,000 से ज्यादा नए केस आए थे और इसे कोविड की दूसरी लहर माना गया) तो ये आउटपरफॉर्मेंस और ज्यादा बड़ा दिखाई देता है. मनी9 कोविड25 इंडेक्स (money9 covid25 index) ने 31 फीसदी की तेजी दर्ज की है, जबकि इसी अवधि में निफ्टी फार्मा इंडेक्स 11.64 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स में 2.32 फीसदी की गिरावट आई है.

भागीदार

ग्लैंड फार्मा 20 नवंबर 2020 को एक्सचेंजों पर लिस्ट हुई है और इसी हिसाब से इंडेक्स का वेटेज एडजस्ट हुआ है.

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट 21 अगस्त 2020 को लिस्ट हुई है और इसी हिसाब से इंडेक्स का वेटेज एडजस्ट हुआ है.

भगवती ऑक्सीजन के BSE पर शेयर. पिछले दिन के बंद भाव को उन दिनों के लिए माना गया है जबकि शेयर की कीमतें उपलब्ध नहीं थीं.

न्यूरेका 25 फरवरी 2021 को लिस्ट हुई है और इंडेक्स वेटेज इसी हिसाब से एडजस्ट हुआ है.

सीमाएं

अलग-अलग प्रोडक्ट्स, रेवेन्यू जरियों और साइज को एकसमान वेटेज दिया गया है. सबसे बड़ी वैक्सीन कंपनियां- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक इस इंडेक्स का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि दोनों ही कंपनियां लिस्टेड नहीं हैं.

(डिस्क्लेमरः ये लिस्ट केवल जानकारी के मकसद से तैयार की गई है. निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)

Published - May 9, 2021, 02:59 IST