बीते हफ्ते Sensex की टॉप-10 में से 6 कंपनियों के M-cap में आई गिरावट, HDFC Bank को हुआ सबसे अधिक नुकसान

बीते हफ्ते सबसे अधिक गिरावट एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में 43,578.18 करोड़ रुपये की रही.

Freshworks m-cap:

image: pixabay, फ्रेशवर्क्स के 4,300 कर्मचारियों में से लगभग 76 प्रतिशत के पास ग्लोबल लेवल पर कंपनी के स्टॉक या इक्विटी रिवॉर्ड हैं.

image: pixabay, फ्रेशवर्क्स के 4,300 कर्मचारियों में से लगभग 76 प्रतिशत के पास ग्लोबल लेवल पर कंपनी के स्टॉक या इक्विटी रिवॉर्ड हैं.

Market cap: बीते हफ्ते बाजार पूंजीकरण के लिहाज से सेंसेक्स (Sensex) की टॉप-10 कंपनियों में से छह कंपनियों के एम-कैप में गिरावट आई है. इन छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कुल 76,640.40 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज हुई है. इनमें से सबसे अधिक गिरावट एचडीएफसी बैंक के एम-कैप (m-cap) में दर्ज हुई. बीते हफ्ते सेंसेक्स में भी गिरावट दर्ज हुई. यह इस दौरान 164.60 अंक लुढ़क गया. आइए जानते हैं कि टॉप-10 कंपनियों में किसके बाजार पूंजीकरण में कितना फर्क आया है.

इन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में आई गिरावट

बीते हफ्ते सबसे अधिक गिरावट एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में 43,578.18 करोड़ रुपये की रही. इससे यह घटकर 7,97,422.67 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 13,004.7 करोड़ रुपये घटकर 5,54,326.75 करोड़ रुपये रह गया. एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 9,543.39 करोड़ रुपये गिरकर 4,48,566.27 करोड़ रुपये रह गया. कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,392.88 करोड़ रुपये गिरकर 3,41,634.6 करोड़ रुपये पर रह गया. मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 4,184.3 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 13,34,579.7 करोड़ रुपये रह गया. वहीं, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 937.09 करोड़ रुपये घटकर 3,82,999.70 करोड़ रुपये रह गया.

इन कंपनियों के एम-कैप में हुई बढ़ोत्तरी

बीते हफ्ते इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 15,055.86 करोड़ रुपये बढ़कर 6,77,343.0 करोड़ रुपये हो गया. आइसीआइसीआइ बैंक की बाजार पूंजीकरण 11,370.4 करोड़ रुपये बढ़कर 4,68,639.08 करोड़ रुपये हो गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार पूंजीकरण 6,436.35 करोड़ रुपये बढ़कर 11,88,153.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं, बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 3,190 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 3,73,000.18 करोड़ रुपये पर आ गया.

सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियां

बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों की बात करें, तो रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) पहले स्थान पर बरकरार रही. इसके बाद टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इन्फोसिस (Infosys), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), आइसीआइसीआइ बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी (HDFC), एसबीआई (SBI), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का स्थान रहा.

Published - July 26, 2021, 08:33 IST