इन 6 स्‍टॉक्‍स पर बनाए रहें नजर, होगी अच्‍छी कमाई 

Stock Ideas Today: गिरावट के बीच भी आप पैसा कमा सकते हैं. आपको ऐसे 6 स्‍टॉक्‍स के बारे में बता रहे हैं जो आपकी शानदार कमाई करा सकते हैं.

Stock Market, share bazaar, stock update, sensex, bse

पिछले छह महीनों से हम लगातार यह तर्क दे रहे हैं कि बाजार में तेजी से सुधार होने वाला है.

पिछले छह महीनों से हम लगातार यह तर्क दे रहे हैं कि बाजार में तेजी से सुधार होने वाला है.

Stock Market: मिश्रित वैश्विक संकेतों को देखते हुए बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स गुरुवार को हरे निशान पर खुलने की संभावना है. पिछले सत्र में बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी बुधवार को आईटी शेयरों में खरीदारी और अनुकूल आर्थिक आंकड़ों के चलते बढ़त के साथ बंद हुए थे. इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 134.32 अंक या 0.25% बढ़कर 52,904.05 के स्‍तर पर बंद हुआ था. वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स 41.60 अंक या 0.26% बढ़कर 15,853.95 के स्‍तर पर बंद हुआ था.

हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी शानदार कमाई करा सकते हैं. आपको बस इन स्‍टॉक्‍स पर नजर रखने की जरूरत है.

एलकेपी सिक्योरिटीज के रोहित सिंगरे के मुताबिक

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स खरीदें, स्टॉप लॉस 235 रुपये, टारगेट प्राइस 275-300 रुपये

सुबेक्स खरीदें, स्टॉप लॉस 67 रुपये, टारगेट प्राइस 75/80 रुपये

एंजेल ब्रोकिंग के स्नेहा सेठ के अनुसार

सिएट खरीदें, स्टॉप लॉस 1,383 रुपये, टारगेट प्राइस 1,485 रुपये

अशोक लीलैंड खरीदें, स्टॉप लॉस 125.9 रुपये, टारगेट प्राइस 132.5 रुपये

मानस जायसवाल तकनीकी अनुसंधान समूह के मानस जायसवाल के मुताबिक

जुबिलेंट फूडवर्क्स खरीदें, स्टॉप लॉस 3,090 रुपये, टारगेट प्राइस 3,275 रुपये

विप्रो खरीदें, स्टॉप लॉस 539 रुपये, टारगेट प्राइस 600 रुपये

(Disclaimer: विशेषज्ञों या ब्रोकरेज द्वारा स्टॉक की सिफारिशें स्वयं की हैं और वेबसाइट या उसके प्रबंधन की नहीं हैं। Money9.com बाजार सहभागियों को सलाह देता है कि कोई भी खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें.)

Published - July 15, 2021, 09:36 IST