अच्‍छी कमाई के लिए इन 5 स्‍टॉक्‍स पर रखें नजर

Stock ideas Today: बाजार में गिरावट के बीच भी आप पैसा कमा सकते हैं. आपको ऐसे 5 स्‍टॉक्‍स के बारे में बता रहे हैं जो आपकी अच्‍छी कमाई करा सकते हैं. 

Sensex may soon touch a big figure of 66,666, investors will become rich

किसी भी तरह से देखा जाए तो यह खुदरा निवेशकों का खराब प्रदर्शन नहीं है

किसी भी तरह से देखा जाए तो यह खुदरा निवेशकों का खराब प्रदर्शन नहीं है

Stock Market: मिश्रित वैश्विक संकेतों को देखते हुए शुक्रवार को बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स हरे रंग में खुलने की संभावना है. इससे पहले प्रमुख इक्विटी सूचकांक पिछले कारोबारी सत्र में मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए थे. इस दौरान बैरोमीटर इंडेक्स, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 254.80 अंक या 0.48% बढ़कर 53,158.85 पर पहुंच गया था. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स भी 0.25 अंक या 0.44% बढ़कर 15,924.20 के स्‍तर पर पहुंच गया. दोनों सूचकांक रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 264.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई), 15 जुलाई को भारतीय इक्विटी बाजार में 439.41 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे.

हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 5 स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी अच्‍छी कमाई करा सकते हैं.

सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन के मुताबिक

गोदरेज प्रॉपर्टीज खरीदें, स्टॉप लॉस 1520 रुपये, टारगेट प्राइस 1,600 रुपये

वोल्टास खरीदें, स्टॉप लॉस 1025 रुपये, टारगेट प्राइस 1070 रुपये

आरईसी लिमिटेड खरीदें, स्टॉप लॉस 148 रुपये, टारगेट प्राइस 156 रुपये

धवल पी व्यास इन्वेस्टमेंट रिसर्च के धवल पी व्यास के अनुसार

ग्रेफाइट इंडिया खरीदें, स्टॉप लॉस 652 रुपये, टारगेट प्राइस 710 रुपये

Intellect Design Arena  खरीदें, स्टॉप लॉस 757 रुपये, टारगेट प्राइस 818 रुपये

(Disclaimer: विशेषज्ञों या ब्रोकरेज द्वारा स्टॉक की सिफारिशें स्वयं की हैं और वेबसाइट या उसके प्रबंधन की नहीं हैं। Money9.com बाजार सहभागियों को सलाह देता है कि कोई भी खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें.)

Published - July 16, 2021, 09:36 IST