इन 9 स्‍टॉक्‍स पर रखें नजर होगी अच्‍छी कमाई

Today Trading Ideas: बाजार में गिरावट के बावजूद आप पैसा कमा सकते हैं. ऐसे 9 स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी कमाई करा सकते हैं.

Sensex may soon touch a big figure of 66,666, investors will become rich

किसी भी तरह से देखा जाए तो यह खुदरा निवेशकों का खराब प्रदर्शन नहीं है

किसी भी तरह से देखा जाए तो यह खुदरा निवेशकों का खराब प्रदर्शन नहीं है

Stock Market: मजबूत वैश्विक संकेतों को देखते हुए मंगलवार को बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स के हरे निशान पर खुलने की संभावना है. पिछले सत्र में, इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी दिन के उच्च स्तर से फिसलकर सपाट पर बंद हुए थे. इसकी वजह मुख्य रूप से आईटी और धातु शेयरों में मुनाफावसूली और बैंकिंग काउंटरों में खरीदारी रही थी. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स लगातार तीसरी गिरावट दर्ज करते हुए 13.50 अंक या 0.03% की गिरावट के साथ 52,372.69 के स्‍तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई निफ्टी 2.80 अंक या 0.02% बढ़कर 15,692.60 के स्‍तर पर बंद हुआ.

हालांकि बाजार में गिरावट के बावजूद आप पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 9 स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी शानदार कमाई करा सकते हैं. आपको बस इन स्‍टॉक्‍स पर नजर रखने की जरूरत है.

मारवाड़ी शेयर और वित्त के जय ठक्कर के अनुसार

जेएसडब्ल्यू स्टील खरीदें, स्टॉप लॉस 680 रुपये, टारगेट प्राइस 710 रुपये

Granules खरीदें, स्टॉप लॉस 360 रुपये, टारगेट प्राइस 385-395 रुपये

रिलायंस इंडस्ट्रीज खरीदें, स्टॉप लॉस 2060 रुपये, टारगेट प्राइस 2120 रुपये

निर्मल बांग सिक्योरिटीज के नीरव छेड़ा के मुताबिक

भारती एयरटेल खरीदें, स्टॉप लॉस 515 रुपये, टारगेट प्राइस 560 रुपये

ओएनजीसी खरीदें, स्टॉप लॉस 114 रुपये, टारगेट प्राइस 126 रुपये

सन फार्मा खरीदें, स्टॉप लॉस 650 रुपये, टारगेट प्राइस: 710 रुपये

निफ्टी ट्रिगर्स के मनीष शाह के अनुसार

हिंडाल्को खरीदें, स्टॉप लॉस 380 रुपये, टारगेट प्राइस 395-401 रुपये

एयू बैंक खरीदें, स्टॉप लॉस 1,150 रुपये, टारगेट प्राइस 1250-1289 रुपये

बीपीसीएल बेचें, स्टॉप लॉस 457 रुपये, टारगेट प्राइस 442-435 रुपये

(Disclaimer: विशेषज्ञों या ब्रोकरेज द्वारा स्टॉक की सिफारिशें स्वयं की हैं और वेबसाइट या उसके प्रबंधन की नहीं हैं. Money9.com बाजार सहभागियों को सलाह देता है कि कोई भी खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें.)

Published - July 13, 2021, 09:50 IST