जुबिलेंट फूडवर्क्स के Q2 नतीजों के बाद फिसले शेयर, जानिए क्या कहना है ब्रोकरेज फर्मों का

Jubilant Foods: कंपनी द्वारा सितंबर तिमाही की इनकम की रिपोर्ट पेश किए जाने के एक दिन बाद उसके शेयर 3.5% फिसलकर 3,823 रुपये पर आ गए

jubilant foodworks share prices slip after q2 results, what do brokerages say

Q2 में कोर बिजनेस पूर्व-कोविड लेवल की तुलना में ज्यादा अच्छा रहा, जिसकी वजह से मैनेजमेंट नरेटिव अब रिकवरी से ग्रोथ में शिफ्ट हो गया है

Q2 में कोर बिजनेस पूर्व-कोविड लेवल की तुलना में ज्यादा अच्छा रहा, जिसकी वजह से मैनेजमेंट नरेटिव अब रिकवरी से ग्रोथ में शिफ्ट हो गया है

डोमिनोज पिज्जा और डंकिन डोनट्स की ऑपरेटर जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) के शेयर कंपनी द्वारा सितंबर तिमाही की इनकम की रिपोर्ट के एक दिन बाद 3.5% फिसलकर 3,823 रुपये पर आ गए. कंपनी को 30 सितंबर, 2021 को समाप्त हुई तिमाही में हाई सेल के चलते 58.11% की ग्रोथ के साथ 119.82 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ. पिछले फाइनेंशियल ईयर में समान अवधि में कंपनी को 75.78 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था.

पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 816.33 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार रेवेन्यू 1,116.19 करोड़ रुपये रहा. जबकि रिपोर्ट की गई तिमाही में इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 33% बढ़कर 290 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, हायर इनपुट कॉस्ट की वजह से ऑपरेटिंग मार्जिन 67 बेसिस पॉइंट घटकर 26% हो गया.

इस कठिन समय में इस तरह का ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस देने से ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक शेयर को लेकर काफी उत्साहित हैं. जानिए ब्रोकरेज फर्म का कंपनी के बारे में क्या कहना है.

फिलिप कैपिटल | रेटिंग: खरीदें | प्राइस टारगेट: 4,600 रुपये

Q2FY22 में कोर बिजनेस के साथ पूर्व-कोविड लेवल की तुलना में कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से मैनेजमेंट नरेटिव डोमिनोज आउटलेट्स के अग्रेसिव स्केल-अप और नए ब्रांडों के तेजी से रोल-आउट के चलते रिकवरी से ग्रोथ में शिफ्ट हो गया है. कंपनी का लक्ष्य है कि खुलने वाले स्टोर का बड़ा हिस्सा डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर ज्यादा फोकस करेगा और NCR/दिल्ली बेस्ड ब्रांड हांग किचन के लिए पैन-इंडिया बेस पर अपने एक्सपेंशन प्लान को तेज करेगा.

एंटीक | रेटिंग: होल्ड | प्राइस टारगेट: 4,200 रुपये

चल रहे स्पोर्ट्स इवेंट और आने वाले फेस्टिव सीजन के दौरान जुबिलेंट फूडवर्क्स के मूमेंटम में ग्रोथ की उम्मीद है. कंपनी तेजी से स्टोर बढ़ा रही है. 2Q/1H के दौरान 55/75 नए स्टोर जोड़े गए हैं, जिसमें डिलीवरी चैनलों पर ज्यादा ध्यान देने के साथ ही T2/T3/T4 शहरों में तेजी से स्टोर बढ़ाने पर काम किया जा रहा है. इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म दूसरे कुजीन (चीनी, बिरयानी और फ्राइड चिकन) में भी कंपनी के बढ़िया प्रदर्शन से कंपनी के बेहतर परफॉर्मेंस को लेकर ऑप्टिमिस्टिक है.

प्रभुदास लीलाधर | रेटिंग: खरीदें | कीमत लक्ष्य: 4,111 रुपये

3000 स्टोर्स की संभावनाओं को देखते हुए जुबिलेंट को लेकर पॉजिटिव हैं. डिजिटल और खुद के डिलीवरी नेटवर्क के साथ एक स्ट्रॉन्ग इकोसिस्टम के चलते कंपनी ने मुश्किल समय में भी अच्छा प्रदर्शन किया. Popeyes के लॉन्च ने चिकन मार्केट में कंपनी को फ्यूचर ग्रोथ पोटेंशियल प्रोवाइड किया है और कंपनी हांग किचन में निवेश बढ़ाकर इसे दिल्ली और NCR से आगे ले जाने की कोशिश कर रही है. साथ ही यूरेशिया, श्रीलंका और बांग्लादेश में डोमिनोज पिज्जा के लिए अपॉर्च्युनिटी बढ़ी हैं.

(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में रिकमेंडेशन रिसर्च और ब्रोकरेज फर्म द्वारा की गई हैं. मनी 9 और उसका मैनेजमेंट उनकी निवेश सलाह के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेते हैं. कृपया निवेश करने से पहले अपने निवेश सलाहकार से सलाह जरूर लें)

Published - October 21, 2021, 04:55 IST