ITC को छोटे दायरे में ट्रेड करते हुए देख थक चुके निवेशक का धैर्य रंग लाया

कोलकाता स्थित सिगरेट निर्माता अगले महीने पुनर्गठन का एलान कर सकती हैं, जिसके चलते इसके शेयर ने 9 फरवरी के बाद का सबसे अधिक लेवल हासिल किया है.

Investors should have portfolio strategy: Kranti Bathini

घरेलू शेयर बाजार लिख रहा है कामयाबी की नई-नई इबारतें

घरेलू शेयर बाजार लिख रहा है कामयाबी की नई-नई इबारतें

ITC Shares Jump: निश्चित सीमा के भीतर उतार-चढ़ाव करने की वजह से सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले ITC के शेयर ने गुरुवार को चौंका दिया. गुरुवार को ITC के शेयरों में जोरदार तेजी आई और कीमतें एक साल के हाई लेवल के नजदीक पहुंच गईं. गुरुवार की सुबह ITC का शेयर 7% बढ़कर 230 रुपये के पार चला गया और यह सिलसिला लगभग पूरे दिन चलता रहा. इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान शेयर 8.1% बढ़कर 233.50 रुपये के हाई लेवल तक गया था और ट्रेडिंग के समाप्त होने पर 6.83% चढ़कर 230.75 रुपये पर बंद रहा. ITC का 52-वीक का हाई लेवल 239.15 रुपये है, जो 9 फरवरी, 2021 को बना था.

पुनर्गठन से बढ़ी उम्मीद

एनालिस्ट्स का कहना है कि इन शेयरों में अचानक तेजी आई है और इसका कारण कंपनी में पुनर्गठन की संभावना हो सकता है, इसकी घोषणा अगले महीने हो सकती है. होटल कारोबार में पुनर्गठन और आईटी कारोबार की लिस्टिंग से कंपनी को फायदा होगा.

15 महीने बाद आया सबसे अच्छा दिन

कोलकाता स्थित सिगरेट निर्माता के शेयर ने 9 फरवरी के बाद का सबसे अधिक लेवल हासिल किया है. इस काउंटर का 20 दिन का औसतन वॉल्यूम 15 गुना है, और गुरुवार का दिन मई-2020 के बाद का सबसे अच्छा ट्रेडिंग दिन रहा है. 2021 में अब तक ITC का शेयर 13% और पिछले एक साल में 31% चढ़ गया है. ITC के 56.8 लाख से अधिक शेयरों के लिए 14 बड़े ट्रेड हुए. इसमें सिंगल ट्रेड के 17 लाख शेयर शामिल हैं. यह सौदा 218.2 रुपये और 232.4 रुपये के बीच हुआ, जो कुल मिलाकर लगभग 128.5 करोड़ रुपये था.

बुलिश व्यू

एनालिस्ट्स ITC के लिए बुलिश हैं. 74% एनालिस्ट्स ने बाय रेटिंग दी है, वहीं होल्ड रेटिंग देने वाले एनालिस्ट्स 24% हैं. केवल 2% एनालिस्ट्स ने सेल रेटिंग दी है. एनालिस्ट्स इस शेयर में 13% उछाल की उम्मीद जता रहे हैं क्योंकि कंपनी के सिगरेट कारोबार ने डबल डिजिट में कारोबार बढ़ाया है. कंपनी का होटल बिजनेस प्री-कोविड लेवल के नजदीक पहुंचा है और फेस्टिव सीजन के चलते यह कारोबार अच्छा ट्रेक्शन दिखा सकता है.

दूसरे FMCG स्टॉक्स लाइफटाइम हाई लेवल पर हैं और पिछले कुछ महीनों में 25% बढ़ चुके हैं, जिसके मुकाबले ITC पीछे रह गया है, और अब ये काउंटर तेजी की ओर रुख करेगा. एनालिस्ट्स 265 रुपये तक का टारगेट दे रहे हैं.

वैल्यूएशन

एनालिस्ट्स कहते है कि, ITC का वैल्यूएशन प्रतिस्पर्धी कंपनियों के मुकाबले किफायती हैं. उसका PE 19.47 गुना (FY22) हैं, जबकि, इमामी का वैल्यूएशन 31 गुना, HUL का 62 गुना और नेस्ले का 70 गुना वैल्यूएशन है.

Published - September 16, 2021, 05:57 IST