FMCG सेक्टर की बड़ी कंपनी ITC के शेयर गुरुवार को 2.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे. कंपनी ने एक दिन पहले ही सितंबर तिमाही के मजबूत नतीजे पेश किए थे. उसने मुनाफा और रेवेन्यू में दहाई अंकों की बढ़त दर्ज की. उसके बावजूद स्टॉक्स के भाव गिरे हैं.
होटल चेन से लेकर सिगरेट तक का कारोबार करने वाली कंपनी का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,714 करोड़ रुपये पहुंच गया. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 3,366 करोड़ रुपये था.
ITC का रेवेन्यू 13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,844 करोड़ रुपये पहुंच गया. यह सालभर पहले 13,147 करोड़ रुपये था. वहीं, EBIDTA 5,017 करोड़ रुपये रहा.
सिगरेट के बिजनेस में स्मार्ट रिकवरी हुई. बिक्री की संख्या दूसरी तिमाही में कोरोना पूर्व स्तर के लगभग पहुंच गई. FMCG के लिहाज से कारोबार सुस्त रहा. वहीं, होटल बिजनेस का रेवेन्यू 253 की मजबूत बढ़त के सात 311 करोड़ रुपये पहुंच गया. महामारी से जुड़ी पाबंदियों में ढील दिए जाने के बाद फुटफॉल में बढ़ोतरी देखने को मिली.
तिमाही में लगभग हर मोर्चे पर हुई रिकवरी को देखते हुए कंपनी के लिए क्या कह रहे हैं ब्रोकरेज, आइए जानते हैं :
सिगरेट की वॉल्यूम कुछ कम रही. हालांकि, एग्जिट वॉल्यूम कोरोना पूर्व स्तर पर रही, जो अच्छा संकेत है. FMCG में सुस्ती कुछ हद तक बेस इशू की वजह से रही. पेपरबोर्ड सेगमेंट में सालाना आधार पर मजबूत बढ़त देखने को मिली. बजट पर नजर रखनी होगी. एक्सपर्ट पैनल टोबैको के टैक्सेशन तय कर रहा है.
ITC ने सिगरेट बिजनेस में स्मार्ट रिकवरी दर्ज की है. बेस और इनपुट कोस्ट ऊंचे होने से FMCG कारोबार में सुस्ती रही. ITC का फोकस इनोवेशन और डिस्ट्रिब्यूशन में विस्तार पर है. ऐसा वह आने वाले वर्षों में FMCG और सिगरेट, दोनों कारोबार में करेगी.
नियर-टर्म आउटलुक मिलाजुला दिख रहा है. ITC इंफोटेक ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में बिक्री में 23 प्रतिशत और PAT में 67 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. आउटलुक सकारात्मक नजर आ रहा है.
सिगरेट की वॉल्यूम रिकवरी कोरोना पूर्व स्तर तक पहुंच गई है. FMCG के रेवेनयू/मार्जिन में स्ट्रक्चरल स्तर पर बढ़त हुई है. दूसरी छमाही में लो बेस और टैक्सेशन के बल पर अच्छी रिकवरी हो सकती है. FY22-24E की EPS (अर्निंग्स प्रति शेयर) को तीन प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां दिए गए सुझाव रिसर्च और ब्रोकरेज फर्मों की ओर से पेश किए गए हैं. Money9 और उसका प्रबंधन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेते हैं. निवेश का फैसला लेने से पहले अपने इन्वेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह जरूर लें)