ITC का मुनाफा 30% बढ़कर 3,343.44 करोड़ रुपये हुआ

जून में खत्म पहली तिमाही के लिए ITC ने 30.24% की ग्रोथ के साथ 3,343.44 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में हासिल किया है.

ITC, net profit, revenue, FY21Q1

image: ITC website, गुजरी तिमाही के दौरान परिचालन से कंपनी का रेवेन्यू 35.91% बढ़कर 14,240.76 करोड़ रुपये हो गया है.

image: ITC website, गुजरी तिमाही के दौरान परिचालन से कंपनी का रेवेन्यू 35.91% बढ़कर 14,240.76 करोड़ रुपये हो गया है.

ITC लिमिटेड ने शनिवार को 30 जून, 2021 को समाप्त पहली तिमाही के लिए 30.24% की ग्रोथ के साथ 3,343.44 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में हासिल किया है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 2,567.07 करोड़ रुपये नेट प्रॉफिट हासिल किया था. ITC ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है.

गुजरी तिमाही के दौरान परिचालन से कंपनी का रेवेन्यू 35.91% बढ़कर 14,240.76 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 10,478.46 करोड़ रुपये था. ITC का कुल खर्च 10,220.49 करोड़ रुपये था जो कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 28.27% अधिक था, जबकि इसी अवधि के 7,967.71 करोड़ रुपये था.

ITC सिगरेट बनाने से लेकर आटा, एग्री बिजनेस और आईटी कारोबार तक में मौजूद है.

Published - July 25, 2021, 03:28 IST