सितंबर तिमाही में अच्छे नतीजे आने की उम्मीद से IT शेयरों की खरीदारी बढ़ी

IT सेवाओं और कंसल्टिंग प्रमुख एक्सेंचर के गुरुवार को चौथी तिमाही की मजबूत आय दर्ज करने के बाद 10 IT कंपनियों के शेयर 0.48% बढ़कर 6.55% हो गए.

IT stocks rally after Accenture posts strong Q4 results

PIXABAY - चौथी तिमाही के लिए, एक्सेंचर का राजस्व $13.4 अरब था, जो कि वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही की तुलना में यू.एस. डॉलर में 24% की वृद्धि है.

PIXABAY - चौथी तिमाही के लिए, एक्सेंचर का राजस्व $13.4 अरब था, जो कि वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही की तुलना में यू.एस. डॉलर में 24% की वृद्धि है.

IT Stocks Rally: न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड प्रमुख IT कंपनी Accenture के मजबूत तिमाही नतीजों के कारण शुक्रवार को भारतीय शेयर मार्केट्स में IT इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. Accenture के ज्यादातर कर्मचारी भारत में हैं, और उसके नतीजों से दूसरी IT कंपनियां भी अच्छा प्रदर्शन करेगी ऐसी उम्मीद के चलते दलाल स्ट्रीट में IT शेयरों की खरीदारी देखने को मिली हैं. शुक्रवार को मॉर्निंग ट्रेडिंग के दौरान प्रमुख IT कंपनियों के शेयरों में 6.55% तक का उछाल देखा गया.

शुक्रवार को निफ्टी IT इंडेक्स 2.27 फीसदी बढ़कर 37,653.40 पर पहुंच गया, जो दोपहर 2 बजे 1.41% (519 पॉइन्ट्स) की बढत के साथ 37,335.60 पर ट्रेड हो रहा है. ये इंडेक्स लगातार चार सत्रों में 6.37% चढ़ा है, वहीं इस महीने अब तक 8.92% चढ़ चुका है.

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में Larsen & Toubro Infotech के शेयर 6.55%, Mphasis 3.28%, HCL Technologies 2.68%, Mindtree 2.63%, Oracle Financial Services Software 2.49%, Wipro 1.97%, Infosys 1.97%, TCS 1.36%, Coforge 1.23% और Tech Mahindra 0.48% की बढत पर ट्रेड हो रहे थे.

दोपहर 2 बजे Larsen & Toubro Infotech का शेयर 4.26% की बढत के साथ ट्रेड हो रहा है, वहीं Mphasis 2.74%, HCL Technologies 2.76%, Mindtree 1.26%, Oracle Financial Services Software 0.25%, Wipro 1.25%, Infosys 1.61%, TCS 0.35%, Coforge 0.36% और Tech Mahindra 0.10% की बढ़त बनाए हुए हैं.

आयरलैंड स्थित प्रमुख आईटी कंपनी Accenture ने चौथी तिमाही में $13.4 अरब राजस्व दर्ज किया है जो कि वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही की तुलना में अमेरिकी डॉलर में 24% अधिक है. कंपनी ने $ 2.20 की डाइल्युटेड अर्निंग्स पर शेयर (EPS) हासिल की है, जो पिछले वर्ष $1.99 से 11% अधिक हैं, जिसमें $ 0.29 का लाभ शामिल है. डाइल्युटेड EPS पिछले साल की चौथी तिमाही के $1.70 से 29% ज्यादा हैं. वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही के लिए ओपरेटिंग इनकम $1.96 अरब या राजस्व का 14.6% थी, जबकि वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही के लिए $ 1.54 अरब या राजस्व का 14.3% थी. अच्छे रिजल्ट के चलते न्यू योर्क स्टॉक एक्स्चेंज पर Accenture के शेयर 2.5% चढ गए.

वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही के लिए ऑपरेटिंग मार्जिन 14.6% था, जो वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही से 0.30% ज्यादा हैं. ऑपरेटिंग कैश फ्लो 2.4 अरब डॉलर था और फ्री कैश फ्लो 2.2 अरब डॉलर था. नई बुकिंग $15.0 अरब थी.

वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही के लिए 1.31 अरब डॉलर की शुद्ध आय के तुलना में $ 1.44 अरब की शुद्ध आय हुई हैं. एक निवेश पर लाभ के $ 18.5 करोड़ के टैक्स बाद के प्रभाव को छोड़कर, पिछले वर्ष की चौथी तिमाही के लिए शुद्ध आय $ 1.12 अरब थी.

कंपनी ने कहा कि नई बुकिंग चौथी तिमाही के लिए $ 15 अरब और पूरे वर्ष के लिए $ 59.3 अरब का रिकॉर्ड है, जो कि वित्तीय वर्ष 2020 के पूरे वर्ष की नई बुकिंग के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में 20% अधिक है.

Fortune Global 500 में शामिल Accenture को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के लिए राजस्व $ 13.90 अरब से $ 14.35 अरब के बीच होगा, जो स्थानीय मुद्रा में 18% से 22% की वृद्धि है.

Published - September 24, 2021, 04:16 IST