4 अगस्‍त से खुलने जा रहे हैं इन कंपनियों के आईपीओ, हो जाइए तैयार

देवयानी इंटरनेशनल, विंडलास बायोटेक, कृष्णा डायग्नॉस्टिक्स व एक्सारो टाइल्स के आईपीओ चार अगस्त को खुलने जा रहे हैं.

sigachi ipo will be launched on 1 november, know these 9 points before investing

कंपनी सेल्युलोस आधारित एक्सिपिएंट का उत्पादन करती है, जिसका इस्तेमाल फार्मा, फूड और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में होता है

कंपनी सेल्युलोस आधारित एक्सिपिएंट का उत्पादन करती है, जिसका इस्तेमाल फार्मा, फूड और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में होता है

अप्रैल-जुलाई में 12 कंपनियों ने आईपीओ (IPO) से 27,000 करोड़ रुपये जुटाएअप्रैल-जुलाई में 12 कंपनियों ने आईपीओ (IPO) से 27,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. चालू वित्त वर्ष के पहले चार माह में 12 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये इन रुपयों को जुटाया है. वहीं बाकी बचे हुए साल के लिए आईपीओ की पाइपलाइन काफी मजबूत है. इसके अलावा चार अन्य कंपनियों जिनमें देवयानी इंटरनेशनल, विंडलास बायोटेक, कृष्णा डायग्नॉस्टिक्स व एक्सारो टाइल्स के आईपीओ चार अगस्त को खुलने जा रहे हैं.

सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट के इक्विटी प्रमुख हेमांग कपासी ने कहा कि शेष साल में करीब 40 आईपीओ आ सकते हैं. इनसे 70,000 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है. इसी के साथ ही बड़ी संख्या में रिटेल निवेशकों से जुड़े ब्रांड शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होंगे. इन्वेस्ट 19 के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कुशलेन्द्र सिंह सेंगर के मुताबिक, ‘‘पेटीएम, मोबिक्विक, पॉलिसी बाजार, कारट्रेड टेक, दिल्लीवेरी और नायका के आईपीओ की वजह से वित्त वर्ष के दौरान निवेशक व्यस्त रहेंगे.’’ उन्होंने कहा कि शेयर बाजारों में जबर्दस्त तेजी की वजह से कंपनियां आईपीओ मार्ग से धन जुटाने को प्राथमिकता दे रही हैं.

उन्होंने कहा कि कंपनियां ऊंचे मूल्यांकन पर अपनी हिस्सेदारी बेच रही हैं. इस वजह से भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा करा रहे हैं.

आंकड़ों के विश्लेषण के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों अप्रैल-जुलाई के दौरान 12 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 27,052 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसके अलावा पावर ग्रिड कॉरपोरेशन द्वारा प्रायोजित पावर ग्रिड इनविट ने आईपीओ मार्ग से 7,735 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

इससे पहले 2020-21 के पूरे वित्त वर्ष में 30 कंपनियों ने आईपीओ से 31,277 करोड़ रुपये जुटाए थे. वित्त वर्ष 2019-20 में 13 कंपनियों ने आईपीओ से 20,352 करोड़ रुपये जुटाए थे. वहीं 2018-19 में 14 कंपनियों ने आईपीओ से 14,719 करोड़ रुपये जुटाए थे. वित्त वर्ष 2017-18 में 45 आईपीओ के जरिये कुल 82,109 करोड़ रुपये जुटाए गए थे.

Published - August 1, 2021, 03:35 IST