Shyam Metalics and Energy IPO: क्या आपको पैसे लगाना चाहिए?

Shyam Metalics and Energy - SMEL एक इंटीग्रेटेड मेटल प्रोड्यूसिंग कंपनी है जो कि लॉन्ग स्टील प्रोडक्ट्स और फेरोअलॉय बनाती है.

IPO, shyam metallics, price band, broking house

श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी (Shyam Metalics and Energy) का 909 करोड़ रुपये का IPO सोमवार को खुलने के बाद 11.20 बजे तक 27% सब्सक्राइब हो चुका था. इससे पहले कंपनी ने कहा था कि उसने एंकर इनवेस्टर्स से 270 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.

श्याम मेटलिक्स (Shyam Metalics and Energy) ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसने 306 रुपये प्रति शेयर की दर से 21 एंकर इनवेस्टर्स को 88 लाख से ज्यादा शेयर 269.94 करोड़ रुपये में बेचे हैं. 4 म्यूचुअल फंड्स समेत 12 घरेलू इनवेस्टर्स, दो इंश्योरेंस कंपनियों और 6 ऑल्टरनेट इनवेस्टमेंट फंड्स (AIF) और 9 फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPI) ने एंकर बुक में हिस्सा लिया था.

कंपनी के बारे में

श्याम मेटलिक्स (Shyam Metalics and Energy – SMEL) एक इंटीग्रेटेड मेटल प्रोड्यूसिंग कंपनी है जो कि लॉन्ग स्टील प्रोडक्ट्स और फेरोअलॉय बनाती है. कंपनी की नींव 2002 में पड़ी थी और ये फेरोअलॉय में इंस्टॉल्ड कैपेसिटी के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. 31 मार्च 2020 को कंपनी पैलेट कैपेसिटी में प्रमुख कंपनी थी और स्पॉन्ज आयरन में चौथी बड़ी कंंपनी थी. मौजूदा वक्त में कंपनी तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट चला रही है जो कि उड़ीसा के संभलपुर और जमुरिया और पश्चिम बंगाल में मंगलपुर में स्थित हैं.

प्राइस बैंड

कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 303-306 रुपये के बीच है. कंपनी का IPO 16 जून को बंद हो रहा है. श्याम मेटलिक्स इस पैसे का इस्तेमाल अपने 470 करोड़ रुपये के कर्ज को चुकाने में करेगी.

क्या है ब्रोकिंग फर्मों की सलाह?

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेजः सब्सक्राइब

306 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर SMEL 9.1 गुने के EV/EBITDA पर मौजूद है. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज इसे शॉर्ट से मीडियम टर्म के लिहाज से सब्सक्राइब रेटिंग दे रही है.

मारवाड़ी शेयर्स एंड फाइनेंसः सब्सक्राइब

गुजरे 12 महीने से एडजस्टेड EPS को देखते हुए कंपनी 14.6 के PE पर लिस्ट होगी और इसका मार्केट कैप 7,805.5 करोड़ रुपये हो जाएगा. जबकि इसके प्रतिस्पर्धी टाटा स्टील और JSW स्टील क्रमशः 16.6 और 21.6 के PE पर हैं. कंपनी का अच्छा वित्तीय प्रदर्शन है और इसका डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी बढ़िया है.

चॉइस ब्रोकिंगः सतर्कता के साथ सब्सक्राइब

306 रुपये की अपर लिमिट पर कंपनी 8.6 गुने के EBITA पर ट्रेड कर रही है जो कि प्रतिस्पर्धियों के 6.4 गुने के एवरेज से 8.6 गुने के प्रीमियम पर है. 2020-21 के EBITDA में तेज इजाफे के बावजूद कंपनी अभी भी अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले ओवरवैल्यूड है.

श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी की लिस्टिंग

माना जा रहा है कि 21 तक कंपनी अपने इश्यू के आवंटन को पूरा कर लेगी. इसके बाद 23 जून को डिपॉजिटरी अकाउंट में शेयर क्रेडिट होंगे. कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में 24 जून 2021 को लिस्ट हो सकते हैं.

Published - June 14, 2021, 01:38 IST