Dodla Dairy IPO: डोडला डेयरी (Dodla Dairy) का IPO बुधवार, 16 जून से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है. कंपनी 520 करोड़ रुपये का IPO ला रही है. Dodla Dairy के IPO का प्राइस बैंड 421-428 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. ये इश्यू 18 जून को बंद हो रहा है.
कंपनी के शेयर NSE और BSE दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे. इस IPO में पैसे लगाने से पहले आपको इन 10 अहम बातों का पता होना चाहिए.
क्या करती है कंपनी?
डोडला डेयरी (Dodla Dairy) की नींव 15 मई 1995 को हैदराबाद में पड़ी थी. कंपनी ताजा दूध, घी, पनीर, मक्खन, दही, गुलाब जामुन, दूध पेड़ा, वसुंधी और जुन्नु बेचती है. ये आम घरों में इस्तेमाल होने वाले उत्पाद हैं. कंपनी फ्लेवर्ड मिल्क, आइसक्रीम और बटरमिल्क जैसे उत्पाद भी बनाती है.
इश्यू साइज
डोडला डेयरी (Dodla Dairy) के IPO में 50 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,09,85,444 शेयरों को ऑफर फॉर सेल के जरिए उतारा जाएगा.
कंपनी इन पैसों का क्या करेगी?
IPO के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी ICICI बैंक, HSBC और HDFC बैंक से लिए गए 32.26 करोड़ रुपये के कर्ज को चुकाने और करीब 7.15 करोड़ रुपये की कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए करेगी.
31 दिसंबर 2020 तक कंपनी का कुल कर्ज 87.37 करोड़ रुपये था.
ग्रे मार्केट में क्या है दाम?
डोडला डेयरी (Dodla Dairy) के शेयर मंगलवार को ग्रे मार्केट में 143-148 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं. इससे पता चलता है कि इनवेस्टर्स इस IPO को लेकर बुलिश हैं.
कब होगी लिस्टिंग?
डोडला डेयरी (Dodla Dairy) के शेयरों की आवंटन की तारीख 23 जून है. 24 जून को रिफंड शुरू होंगे और 25 जून को शेयर डीमैट खातों में भेज दिए जाएंगे. कंपनी के शेयर 28 जून को लिस्ट हो सकते हैं.
क्या आपको लगाना चाहिए पैसा?
मारवाड़ी शेयर्स एंड फाइनेंस ने डोडला डेयरी (Dodla Dairy) को सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस ने कहा है, “कंपनी ब्रांडेड कंज्यूमर मार्केट में सबसे बड़ी डेयरी कंपनियों में से एक है. इसका मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है और प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले इसकी वैल्यूएशन उचित स्तर पर है.”
एंजेल ब्रोकिंग भी डोडला डेयरी (Dodla Dairy) पर बुलिश है. ब्रोकरेज हाउस ने इस IPO को सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकिंग फर्म ने कहा है, “वैल्यूएशन की अगर बात करें तो इश्यू के बाद मौजूदा वित्त वर्ष के बाकी 9 महीनों में कंपनी का PE 16.4 पर होगा. ये पराग मिल्क फूड्स के 32.7 से सस्ता है. इसके अलावा, डोडला डेयरी ने अपने ऑपरेटिंग मार्जिन में भी सुधार दर्ज किया है. वैल्यू-एडेड उत्पादों में इजाफे के साथ आगे चलकर कंपनी और अच्छा प्रदर्शन करेगी.”
एक्सिस कैपिटल और ICICI सिक्योरिटीज कंपनी के IPO के इनवेस्टमेंट बैंकर हैं.