IPO: इस साल IPO की भरमार रही है. 2021 पहली छमाही में ही बड़ी संख्या में IPO आए हैं जिनके जरिए कंपनियों ने 38,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की पूंजी जुटाई है. दूसरी ओर, कई कंपनियों के IPO ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न भी दिया है. हाल में ही Zomato का IPO आया है. Zoamto के बाद दूसरे कई स्टार्टअप्स के IPO भी कतार में हैं. यहां हम पेटीएम (Paytm) से लेकर ओला (Ola) तक, उन 9 स्टार्टअप्स पर नजर डाल रहे हैं जो इनीशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के जरिए पैसा जुटाना चाहती हैं.
पेटीएम (Paytm)
नोएडा-मुख्यालय वाली डिजिटल भुगतान की बड़ी कंपनी पेटीएम (Paytm) ने आखिरकार 16 जुलाई को IPO के लिए SEBI को ड्राफ्ट पेपर सौंप दिए. IPO के 16,600 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. 50% फ्रेश इश्यू जबकि बकाया 8,300 करोड़ रुपये कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा और दूसरे स्टेकहोल्डर्स द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जुटाए जाएंगे.
पॉलिसीबाजार (PolicyBazaar)
यह बीमा एग्रीगेटर कंपनी (PolicyBazaar) जुलाई के अंत में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास अपने ड्राफ्ट IPO पेपर दाखिल कर सकती है.
मोबीक्विक (mobikwik)
पेमेंट्स फर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ने 12 जुलाई को सेबी (SEBI) के सामने 1,900 करोड़ रुपये जुटाने के उद्देश्य से ड्राफ्ट शेयर बिक्री पत्र दाखिल किया. मोबिक्विक (mobikwik) के IPO में 1,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा और इसके प्रमोटरों और शेयरधारकों द्वारा 400 करोड़ रुपये के स्टॉक की बिक्री की पेशकश की जाएगी.
नायका (Nykaa)
ताजा खबरों के मुताबिक, ऑनलाइन कॉस्मेटिक्स रिटेलर नायका (Nykaa) द्वारा इस महीने के अंत में अपने IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल करने की उम्मीद है. कंपनी द्वारा सार्वजनिक पेशकश 50 से 70 करोड़ डॉलर के बीच रखने की उम्मीद है.
ओला (Ola)
भारत की परिवहन प्लेटफॉर्म ओला (Ola) भी जल्द ही अपना IPO प्लान लेकर आएगी. हालांकि, हाल ही में कंपनी ने अपने नियोजित फ्लोटेशन से पहले $50 करोड़ का निवेश हासिल किया है.
लेंसकार्ट (Lenskart)
मल्टीचैनल आईवियर ब्रांड लेंसकार्ट जल्द ही अपने आईपीओ ड्राफ्ट लाने वाला है. दस साल पुरानी कंपनी लेंसकार्ट ने वित्त वर्ष 2020 में मुनाफा कमाया था। मार्च 2020 में समाप्त वित्त वर्ष में इसका परिचालन राजस्व 90% बढ़कर 900.3 करोड़ रुपये हो गया है, जिसमें 6.32 करोड़ रुपये का लाभ हुआ.
ओयो (Oyo)
हाल ही में एक इंटरव्यू में, सॉफ्टबैंक के समर्थन वाली हॉस्पिटैलिटी फर्म ओयो अपना IPO लाने के लिए आवश्यक तैयारी कर रही है. हालांकि, यह कब तक आएगा, अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.
ग्रोफर्स (Grofers)
ऑनलाइन ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म ग्रोफर्स (Grofers) अपने IPO के लिए ई-कॉमर्स उत्पादों का अधिग्रहण करके अपने कारोबार का विस्तार करने की योजना बना रहा है. कंपनी ने 2021 के अंत में IPO लाने की योजना बनाई है.