Unlisted Shares: धड़ाधड़ आ रहे IPO के कारण लिस्टेड मार्केट के साथ-साथ अनलिस्टेड मार्केट भी सुर्खियां बटोर रहा है. अनलिस्टेड मार्केट के डीलर बताते हैं कि IPO की न्यूज पक्की होने पर प्री-IPO शेयरों में तेजी आती है. इसी के चलते ग्रे मार्केट में पेटीएम, लावा इंटरनेशनल, स्टरलाइट पावर जैसे अनलिस्टेड शेयरों ने इस साल रॉकेट गति से तेजी की है. लेकिन, IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर्स जमा करवाने के बाद इन काउंटर में ठहराव आ गया है.
पेटीएम का शेयर जनवरी से जुलाई तक 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका था, लेकिन अगस्त में कंपनी के IPO पेपर्स जमा होने के बाद इसके अनलिस्टेड शेयर 100-200 रुपये की रेंज में कारोबार करने लगे हैं. अगले महीने IPO लाने वाली ऐसी कंपनियों के अनलिस्टेड शेयरों के मूवमेंट के बारे में जानते हैं.
कंपनी ने मंगलवार को 500 करोड़ रुपये के IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा किए हैं. जुलाई में 375 रुपये में मिल रहे लावा इंटरनेशनल के अनलिस्टेड शेयर सितंबर के शुरुआती दिनों में 480 रुपये में ट्रेड होते थे, लेकिन IPO की न्यूज के बाद 700 रुपये तक पहुंच गए थे. अभी इसकी कीमत 190-230 की रेंज में है, (क्योंकि 10 सितंबर को कंपनी ने अपने इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य को प्रत्येक 10 रुपये से 5 रुपये तक सब-डिवाइड किया था). इस अनलिस्टेड काउंटर में IPO की न्यूज की वजह से 150-175% उछाल देखा गया है.
अनिल अग्रवाल के वेदांता ग्रुप की कंपनी स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन 2,000 करोड़ रुपये का IPO लाएगी, ऐसी उम्मीद थी, लेकिन कंपनी ने पिछले महीने 1,250 करोड़ रुपये के IPO के लिए DRHP दाखिल किए, जिस कारण इसके अनलिस्टेड शेयरों की कीमते 1,500 के नीचे चली गई है. कंपनी ने जब तक IPO का इश्यू साइज जारी नहीं किया था तब तक इसके अनलिस्टेड शेयर रॉकेट गति से आगे बढे़ थे. IPO की बात बाहर आते ही इसके अनलिस्टेड शेयर चार महीने पहले 900 रुपये के स्तर से 1,800 रुपये तक पहुंच गए थे, जो अभी 1,400-1,450 रुपये की रेंज में हैं.
Paytm 16,600 करोड़ रुपये के मेगा-IPO के लिए पेपर्स जमा करवा चुकी है. Paytm के अनलिस्टेड शेयर 2,700-2,800 की रेंज में ट्रेड हो रहे हैं, जो 2021 के शुरुआती महीनों के लेवल से 100 फीसदी से भी अधिक हैं. पिछले कुछ महीनों से इसके अनलिस्टेड शेयरों में ठहराव आया है और कीमत 2,700-3,000 की रेंज में देखने को मिली है.
Fino Payments Bank की पैरेंट कंपनी Fino PayTech ने 300 करोड़ रुपये के IPO के लिए अगस्त में ड्राफ्ट पेपर्स जमा करवाए हैं. इसके अनलिस्टेड शेयर 350-365 रुपये की रेंज में कारोबार कर रहे हैं. सितंबर के शुरुआत में इसके शेयर 390 रुपये के करीब थे, जबकि अगस्त में 420-425 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे. 2021 में इसके शेयर कई गुना बढ़ गए हैं, जो जनवरी में 100-120 रुपये से लेकर अगस्त में 420-425 रुपये तक हो गए हैं.
मोबाइल वॉलेट और बाय-नाउ-पे-लेटर सर्विस प्रोवाइडर Mobikwik 1,900 करोड़ रुपये का IPO ला रही है. अनलिस्टेड मार्केट में दो महीने पहले ही इसके शेयर मिलने शुरू हुए थे. तब उसकी कीमत 1,150 रुपये के करीब थी और आज 1,100 रुपये के करीब है. इस काउंटर में ज्यादा गतिविधि नहीं देखने को मिली है.