निरमा समूह की सीमेंट इकाई, Nuvoco Vistas का 5,000 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) सोमवार 09 अगस्त को खुलेगा. यहां इस IPO से जुड़ी हुई जानकारी दी गई है.
खुलने और बंद होने की तारीख: IPO 9 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 11 अगस्त को बिडिंग बंद होगी. एंकर बुक, यदि कोई हो, तो इश्यू खुलने से एक दिन पहले यानी 6 अगस्त को खुलेगा.
सीमेंट कंपनी के लिए प्राइस बैंड 560-570 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जिसका अंकित मूल्य 10 रुपये प्रति शेयर है.
निवेशक न्यूनतम 26 इक्विटी शेयरों और गुणकों में बोली लगा सकते हैं, उसके बाद प्राइस बैंड के उच्च अंत में न्यूनतम बोली राशि 14,820 रुपये में अनुवाद कर सकते हैं. एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट या 338 शेयरों के लिए 1,92,660 रुपये में आवेदन कर सकता है.
5,000 करोड़ रुपये के पब्लिक ऑफर में 1500 करोड़ रुपये के नए शेयर्स जारी किए जाएंगे और प्रमोटर नियोगी एंटरप्राइज द्वारा 3,500 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल हैं. कंपनी में नियोगी एंटरप्राइजेज की 86.56 फीसदी हिस्सेदारी है.
सीमेंट निर्माता अपने इशू से मिले फण्ड का उपयोग उधारों के पुनर्भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए करेगा.
रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए इसमें क्या है: 50% तक QIB लिए आरक्षित किया गया है, खुदरा निवेशकों के लिए 35% तक और शेष 15% नॉन इंस्टीटूशनल खरीदारों के लिए आरक्षित किया गया है.
Nuvoco Vista Corporation Ltd, निरमा ग्रुप कंपनी का एक हिस्सा है, जो भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनियों और कंक्रीट निर्माताओं में से एक है. यह सीमेंट, रेडी-मिक्स कंक्रीट (RMX), और आधुनिक निर्माण सामग्री यानी एडहेसिव्स, वॉल पुट्टी, ड्राई प्लास्टर, कवर ब्लॉक्स, और कई ऐसे प्रोडक्ट्स तैयार करते है. कंपनी के कारखाने पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी भारत में झारखंड और उत्तर भारत में राजस्थान और हरियाणा में 22.32 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (MMTPA) की कुल स्थापित क्षमता के साथ स्थित हैं.
वित्तीय मोर्चे पर, कंपनी ने वित्त वर्ष 2019 में 7,105.89 करोड़ रुपये की तुलना में कुल 7,522.69 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है. कंपनियों का मुनाफा खतरे में है क्योंकि इसने 25.92 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है जबकि इसी अवधि में 26.49 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. हालांकि, कंपनी ने वित्त वर्ष 2020 में 249.26 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.
IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार: इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल, HSBC सिक्योरिटीज और कैपिटल मार्केट् इंडिया, जे पी मॉर्गन इंडिया और SBI कैपिटल हैं. इश्यू का रजिस्ट्रार Link Intime है.
17 अगस्त तक आवंटन के आधार को अंतिम रूप देने की संभावना है और रिफंड की शुरुआत 18 अगस्त तक होगी. 20 अगस्त तक इक्विटी शेयरओं को डिपॉजिटरी खातों में क्रेडिट किया जाएगा. कंपनी के 23 अगस्त, 2021 को शेयर बाजार में पदार्पण करने की उम्मीद है.