IPO in October 2021: इस महीने लॉन्च हो सकते हैं इन 5 कंपनियों के आईपीओ

सॉफ्टबैंक और एंट ग्रुप द्वारा समर्थित भुगतान कंपनी दिवाली से पहले आईपीओ लाने की योजना बना रही है.

Common Service Centre, IPO, transactions, CSC

अडानी विल्मर, पेप्सी और कोक जैसी एफएमसीजी कंपनियां और टाटा मोटर्स और रेनॉल्ट जैसी ऑटो निर्माता कंपनी के इसमें भी शेयर है

अडानी विल्मर, पेप्सी और कोक जैसी एफएमसीजी कंपनियां और टाटा मोटर्स और रेनॉल्ट जैसी ऑटो निर्माता कंपनी के इसमें भी शेयर है

IPO in October 2021: पिछले साल की तरफ इस साल भी आईपीओ बाजार गुलजार है. साल 2021 में कई सारी कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च कर खूब पैसा जुटा चुकी हैं. घरेलू शेयर बाजार के रिकॉर्ड स्तर पर होने और बड़ी मात्रा में नए डीमैट अकाउंट खुलने का फायदा हर कोई कंपनी लेना चाहती है. अक्टूबर महीने में भी कई कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं. इनमें नायका, पेटीएम, पॉलिसीबाजार, गो फैशंस और सफायर फूड्स शामिल हैं. आइए विस्तार से जानते हैं.

नायका (Nykaa)

एक महिला के नेतृत्व वाला यह पहला यूनिकॉर्न स्टार्टअप आईपीओ के जरिए 4000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रहा है. DRHP के अनुसार, कंपनी में प्रमोटर और निवेशक दोनों ही अपनी हिस्सेदारी को 43.1 मिलियन शेयरों तक के OFS के माध्यम से उतारना चाहते हैं. ताजा इक्विटी जारी करके 525 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह लाभदायक स्टार्टअप एक ऑनलाइन ब्यूटी एंड वेलनेस प्रोडक्ट्स एग्रीगेटर कंपनी है. आईपीओ के बाद कंपनी की प्रमोटर फैमिली की कंपनी में 51 फीसदी हिस्सेदारी बनी रहेगी.

पेटीएम (Paytm)

सॉफ्टबैंक और एंट ग्रुप द्वारा समर्थित भुगतान कंपनी दिवाली से पहले आईपीओ लाने की योजना बना रही है. कंपनी अभी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी का इंतजार कर रही है. सूत्रों के अनुसार, वित्तीय निवेशकों के साथ-साथ सॉवरेन वेल्थ फंड भी एंकर निवेशकों के रूप में आईपीओ में शामिल होने के इच्छुक हैं. 2.2 अरब डॉलर के इस आईपीओ में ओएफएस और इक्विटी इश्यू दोनों शामिल होंगे. यह एक दशक में सबसे अधिक बड़ा आईपीओ होगा.

पॉलिसीबाजार (Policybazaar)

यह एक ऑनलाइन बीमा एग्रीगेटर है, जिसने अगस्त में 6017 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए आवेदन दाखिल किये थे. ओएफएस और ताजा इक्विटी जारी करने वाले इस इश्यू के माध्यम से प्रमुख पीई निवेशक एसवीएफ पायथन II (सॉफ्टबैंक) हिस्सेदारी कम करना चाहता है. कंपनी के अनुसार, आय का उपयोग अपने उपभोक्ता आधार को बढ़ाने के लिए नए अवसरों की तलाश के लिए किया जाएगा.

गो फैशन्स (Go Fashions)

महिलाओं के बॉटम-वियर ब्रांड गो कलर्स को चलाने वाली फर्म ने अगस्त में सेबी के पास आईपीओ के पेपर दाखिल किए हैं. आईपीओ में 125 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू और प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 12,878,389 इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) शामिल है. इश्यू के जरिए जुटाई गई नई रकम का इस्तेमाल 120 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट शुरू करने, कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

सफायर फूड्स (Sapphire Foods)

क्यूएसआर सेगमेंट में बारबेक्यू नेशन के बाद एक और कंपनी डेब्यू करने के लिए तैयार है. केएफसी और पिज्जा हट के संचालक एक आईपीओ जारी करेंगे, जो डीआरएचपी के अनुसार पूरी तरह से ओएफएस होगा. ऑफर के तहत क्यूएसआर मैनेजमेंट ट्रस्ट 8.50 लाख शेयर बेचेगा, सैफायर फूड्स मॉरीशस लिमिटेड 55.69 लाख शेयर बेचेगा, डब्ल्यूडब्ल्यूडी रूबी लिमिटेड 48.46 लाख शेयर बेचेगी और एमेथिस्ट 39.62 लाख शेयर बेचेगी.

Published - October 9, 2021, 03:26 IST