IPO: आने वाला है इस दिग्गज एसेट मैनेजमेंट कंपनी का IPO, SEBI में दाखिल किया DRHP

IPO की खबर से इस AMC की पेरेंट कंपनी AB कैपिटल के शेयर में भी रौनक आई. शेयर 2.43% की मजबूती लेकर 118.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है.

know these 9 important things about latent view ipo before investing

निवेशक न्यूनतम 76 शेयर और उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं. यानी, प्राइस बैंड के हाई एंड पर उन्हें कम से कम 14,972 रुपये बिड करने होंगे

निवेशक न्यूनतम 76 शेयर और उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं. यानी, प्राइस बैंड के हाई एंड पर उन्हें कम से कम 14,972 रुपये बिड करने होंगे

IPO: आपके म्यूचुअल फंड का पैसा मैनेज करनी वाली कंपनी अब शेयर बाजार में कदम रखने की तैयारी में है. देश में टॉप म्यूचुअल फंड्स मुहैया और मैनेज करने वाली कंपनी आदित्य बिड़ला सनलाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी शेयर बाजार से पैसा जुटाने की ओर रुख कर रही है. आदित्य बिड़ला कैपिटल ने BSE पर दी जानकारी में कहा है कि उन्होंने अपनी सब्सिडियरी ABSL AMC के IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर को अर्जी  दी है.

खबर से इस AMC की पेरेंट कंपनी बिड़ला कैपिटल के शेयर में भी रौनक आई. शेयर 2.43 फीसदी की मजबूती लेकर 118.25 रुपये प्रति शेयर के भाव पर BSE पर ट्रेड कर रहा है.

भारत का दिग्गज फंड हाउस कंपनी आदित्य बिड़ला सन लाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Aditya Birla Sun Life Asset Management Company) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए मार्केट नियामक SEBI में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस कागजात जमा किए हैं. AMC की पेरेंट कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल ने स्टॉक एक्सजेंच को दी जानकारी में बताया है कि वे ABSL AMC के 28,50,880 शेयर बेच रहे हैं जिनकी फेस वैल्यू 5 रुपये है.

ABSL AMC आदित्य बिड़ला ग्रुप और सन लाइफ इंडिया AMC इन्वेस्टमेंट (Sun Life India Investments) का जॉइंट वेंचर है. इस IPO में सन लाइफ इंडिया AMC ने 3,60,29,120 शेयर बेचने को मंजूरी दे दी है. ये दोनों पार्टनर्स मिलकर कंपनी के कुल पेड-अप शेयर कैपिटल का 13.5 फीसदी हिस्सा बेचेंगे.

ACE MF पर दिए डाटा के मुताबिक 31 मार्च 2021 तक आदित्य बिड़ला सनलाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी (ABSL AMC) का एसेट अंडर मैनेजमेंट 2.58 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. इस AUM में से AMC ने 91,486 करोड़ रुपये का निवेश इक्विटी में किया है तो वहीं 1.46 लाख करोड़ का निवेश डेट विकल्पों में है. AMC के AUM में ज्यादातर हिस्सा डेट निवेश का है – तकरीबन 61 फीसदी.

कंपनी ने DRHP में कहा है कि देशभर में 27 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में उनका डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क विस्तृत है. इन राज्यों में कुल 284 जगह पर ABSL AMC की मौजूदगी है. इसके साथ ही कंपनी ने ऑनलाइन पकड़ भी मजबूत है.

आदित्य बिड़ला सन लाइफ का AUM जहां मार्च 2010 में 747 करोड़ रुपये का था जो बढ़कर दिसंबर 2020 तक 2971 करोड़ रुपये हो गया था. कंपनी ने 13.7 फीसदी का CAGR दिखाया है.

Published - April 20, 2021, 01:42 IST