विजया डायग्नोस्टिक सेंटर का IPO, जानिए मुनाफा देगा या नुकसान?

IPO: मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि भविष्य के दृष्टिकोण से देखें तो कीमतें पहले से ही सीमित हैं, जिससे इजाफे के लिए सीमित स्पेस बचा है.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 1, 2021, 04:11 IST
Anand Rathi Wealth, anand rathi, anand, ipo, ipo latest news, ipo news

निवेशक न्यूनतम 27 इक्विटी शेयरों में बोली लगा सकते हैं. एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट या 351 शेयरों के लिए 1,93,050 रुपये में आवेदन कर सकता है

निवेशक न्यूनतम 27 इक्विटी शेयरों में बोली लगा सकते हैं. एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट या 351 शेयरों के लिए 1,93,050 रुपये में आवेदन कर सकता है

IPO: दक्षिण भारत से ताल्लुक रखने वाला विजया डायग्नोस्टिक सेंटर का IPO एक सितंबर को लॉन्च होने वाला है. इसमें 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए प्राइस बैंड 522-531 रुपये प्रति शेयर का रखा गया है. निवेशक मिनिमम 28 इक्विटी शेयरों और मल्टीप्लाई में ही बोली लगा सकते हैं. यानी निवेशकों को प्राइस बैंड के अपर प्राइस के लिहाज से कम से कम 14868 रुपये का निवेश करना होगा. एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट्स या 1,93,284 रुपए के 364 शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

प्रोमोटर एस सुरेंद्र नाथ रेड्डी ने 1894 करोड़ रुपये के इस IPO के तहत 3.56 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत इश्यू करने का ऐलान किया. निवेशक काराकोरम और केदारा कैपिटल अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड – केदारा कैपिटल एआईएफ 1.

सेकेंडरी मार्केट के साथ ग्रे मार्केट में उछाल देखने को मिल रहा है. विजया डायग्नोस्टिक सेंटर का प्रीमियम भी 10 रुपये से बढ़कर 16 रुपये हो गया है. हालांकि, प्रीमियम 40 रुपये से अभी भी कम है, जिस पर शेयर पहले क्वोट किया जा रहा था.

अनलिस्टेड एरिना के अभय दोशी के मुताबिक “531 रुपये के ऊपरी बैंड पर, पी/ई (कमाई की कीमत) लगभग 64 गुना पर आती है जो कि सबसे उच्चतम स्तर प्रतीत होता है.

अब माना जा रहा है कि ये मुद्दा विशुद्ध रूप से ओएफएस का है और प्राइमरी मार्केट में हालिया गड़बड़ी ने निवेशकों की भावनाओं को तोड़ दिया है, यह सब्सक्रिप्शन रश देखने के लिए उत्सुक होगा,”

ब्रोकरेज का नजरिया

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि भविष्य के दृष्टिकोण से देखें तो कीमतें पहले से ही सीमित हैं, जिससे इजाफे के लिए सीमित स्पेस बचा है.

ऐंजल ब्रोकिंग | रेटिंग- न्यूट्रल

FY2021 के आंकड़ों के आधार पर, आईपीओ की कीमत आईपीओ के ऊपरी मूल्य बैंड पर 64.3 गुना और EV/EBITDA की 30 गुना की कीमत है. जो सूचीबद्ध सहकर्मी समूह के अनुरूप है. जो सूचीबद्ध सहकर्मी समूह के अनुरूप है.

कंपनी के पास पहले से ही जियोग्राफिक एरिया जैसे हैदराबाद में अच्छी खासी हिस्सेदारी है और हम आने वाले सालों में कोविड से संबंधित लाभ जारी रहने की उम्मीद नहीं करते हैं.

एंजेल ब्रोकिंग के अनुसार 531 रुपए पर, सभी निकट अवधि के सकारात्मक मूल्य में हैं और निवेशकों के लिए सीमित उल्टा छोड़ देते हैं.

दिलीप देवड़ा- प्राइमरी मार्केट एक्सपर्ट | रेटिंग- ले सकते हैं

यह मुख्यतौर पर दक्षिण में स्थित विजया डायग्नोस्टिक सेंटर है. इसके इश्यू की कीमत अब तक के सुपर परफॉर्मेंस के आधार पर तय की गई है.

इस सेगमेंट में महामारी के बाद ज्यादा भीड़ बढ़ गई और आगे चलकर ज्यादा प्रतिस्पर्धा पैदा होने की उम्मीद है. दक्षिण भारत में मौजूद कृष्णा डायग्नोस्टिक के हालिया आईपीओ ने लिस्टिंग के बाद खराब प्रदर्शन किया था.

यह एक शुद्ध सेकेंडरी ऑफर है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, जोखिम चाहने वाले/कैश सरप्लस निवेशक लॉन्ग टर्म के रूप में निवेश पर विचार कर सकते हैं.

मारवाड़ी शेयर्स और फाइनेंस | रेटिंग- सब्सक्राइब

पोस्ट इशु के आधार पर 8.26 रुपये के वित्त वर्ष-21 एडजस्टेड ईपीएस (प्रति शेयर आय) को ध्यान में रखते हुए, कंपनी 64.26 के पी/ई (मूल्य से कमाई) पर 5,414.4 करोड़ रुपये के बाजार मार्केट कैप के साथ लिस्टेड होने जा रही है.

प्रतिद्वंदी कंपनी डॉ. लाल पैथ लैब्स और मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर क्रमश: 80.66 और 56.55 के पी/ई पर कारोबार कर रहे हैं.

इस ब्रोकरेज फर्म ने आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ की रेटिंग दी है क्योंकि ये कंपनी दक्षिण भारत में एक प्रमुख और सबसे तेजी से बढ़ती हुई डायग्नोस्टिक सीरीज में से एक है और भारतीय डायग्नोस्टिक्स उद्योग में अच्छी लाभ कमाने की स्थिति में भी है.

इसके अलावा, यह अपनी जैसी कंपनियों की तुलना में उचित मूल्यांकन पर उपलब्ध है.

(डिस्क्लेमर: इस खबर में सिफारिशें संबंधित शोध और ब्रोकरेज फर्मों द्वारा बताई गईं हैं. Money9 और मैनेजमेंट उनकी निवेश सलाह के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं उठाता है. निवेश करने से पहले कृपया अपने निवेश सलाहकार से सलाह जरूर लें)

Published - September 1, 2021, 04:11 IST