IPL 2021 से ऐसे सीखें रुपये कमाने का हुनर, स्‍टॉक मार्केट की पिच पर लगाएंगे चौके-छक्‍के

आईपीएल 2021 (IPL) से सीखने के लिए इक्विटी निवेशकों के लिए बहुत कुछ है. आप आईपीएल (IPL) से स्‍टॉक मार्केट के कई सबक ले सकते हैं.

IPL 2021, Indian Premier League 2021, ipl 2021 news, ipl 2021 today match, ipl 2021 update, watch ipl 2021, ipl 2021 new match

Indian Premier League (IPL) 2021 का खुमार जोरों पर है. लोगों को आईपीएल खूब पसंद आ रहा है. अभी आईपीएल (IPL) खत्‍म होने में पांच सप्‍ताह का समय बचा है. ये लीग अपने 14वें सीजन में है. इसमें पिछली बार की तरह रोमांच, निराशा और उत्‍साह आदि सभी कुछ है. हालांकि, आईपीएल 2021 (IPL) से सीखने के लिए इक्विटी निवेशकों के लिए बहुत कुछ है. आप आईपीएल (IPL) से स्‍टॉक मार्केट के कई सबक ले सकते हैं. ये आपको मुनाफा कमाने के साथ स्‍टॉक मार्केट की पिच पर चौका-छक्‍का लगाने का पूरा मौका देगा.

माहौल को समझना

एक विजेता कप्तान आमतौर पर “ड्यू-फैक्टर” के सामने आते ही पहले गेंदबाजी करता है. ओस केवल मैदान पर अत्यधिक नमी की होने पर गेंदबाजों के लिए गेंद को पकड़ना और उसे संभालना मुश्किल होता है. नतीजतन, दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम इसका फायदा उठा सकती है. एक कप्तान सपाट विकेट के आधार पर पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी का फैसला करता है. इसी तरह, शेयर बाजार में एक निवेशक के रूप में, आपको कंपनी में इनवेस्‍ट करने से पहले कंपनी और बाहरी वातावरण को भी समझना चाहिए.

रणनीति बनाना जरूरी

आईपीएल (IPL) में, टाइमआउट में सभी टीमों के पास ढाई मिनट का समय होता है. गेंदबाजी पक्ष पारी के छठे और नौवें ओवर के बीच एक टाइमआउट की मांग कर सकता है, जबकि बल्लेबाजी पक्ष 13वें और 16वें ओवरों के बीच का टाइमआउट की मांग कर सकता है. ये टाइमआउट कप्‍तान को जीत के लिए अपनी रणनीति को फिर से बनाने में मदद करता है. यह एक नए परिप्रेक्ष्य के निर्माण में भी मदद करता है. एंजेल ब्रोकिंग ने एक ब्लॉग में कहा है कि “एक निवेशक या एक व्यापारी के रूप में, आपको भी अपनी रणनीति बनाने के लिए समय निकालना चाहिए. अगर आप हर समय निवेश की बात कर रहे हैं और सोच रहे हैं तो आप एक-ट्रैक दिमाग विकसित करने की संभावना रखते हैं. ऐसे में रुकें और दोबारा विचार करें इसके बाद फिर से रणनीति बनाएं.

जोखिम लेने से पहले कर लें सोच-विचार

दिल्ली कैपिटल्‍स टीम के कप्‍तान ऋषभ पंत ने सोमवार को मैच में जोखिम लेने से पहले उसके बारे में अच्‍छे से सोच लिया. मैच में उन्‍होंने सुपर ओवर में स्पिनर एक्सर पटेल को बॉलिंग पर लगाया. डेविड वार्नर और केन विलियमसन जैसे खिलाड़ियों को गेंदबाजी करते हुए उन्होंने टाई-ब्रेकर में सिर्फ 7 रन दिए. ईएसपीएन के अनुसार, पटेल ने मैच के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कैपिटल्‍स अवेश खान को गेंद देने की योजना बना रहे थे. जिन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में सुपर ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए थे, लेकिन खेल के अंत में, पटेल ने कप्तान ऋषभ पंत को सुझाव दिया कि एक स्पिनर को खेलना ज्‍यादा मुश्किल होगा. उनकी ये योजना सही साबित हुई और पटेल ने दो डॉट, दो सिंगल, एक लेग बाई के साथ विकेट भी चटखाए. इसलिए जोखिम उठाने से पहले सोच-विचार करना जरूरी होता है. इसी तरह, जब भी आप जोखिम उठाने की सोचे पहले एक योजना बना लें. यह शेयर बाजार में सफल होने के तरीकों में से एक है.

अपने पोर्टफोलियो में विभिन्‍नता लाएं

आपके पोर्टफोलियो और आईपीएल (IPL) टीम दोनों को सफलता पाने के लिए विभिन्‍नता की जरूरत होती है. जब आईपीएल की बात आती है तो यह अनुभव, आक्रामकता, गति और स्पिन के संयोजन की तरह होता है. इससे कप्‍तानों को मुश्किल स्थिति में मैच जीतने में मदद मिलती है. ऐसे ही एक निवेशक को अपने पोर्टफोलियो में विभिन्‍नता लानी चाहिए. पोर्टफोलियो में बॉन्ड, गोल्ड, स्टॉक, लिक्विड एसेट्स आदि सभी को शामिल करना चाहिए.

मानसिक शक्ति

याहू क्रिकेट के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 (IPL) IPL 2021में सबसे उम्रदराज टीम है, जिसके प्‍लेयर की औसत उम्र 30.08 है. टीम 30 से अधिक की औसत आयु के प्‍लेयर के साथ आईपीएल में खेलने वाली एकमात्र टीम है. टीम के 25 खिलाड़ियों में से 13 की उम्र 30 या उससे अधिक है. लेकिन टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में रविवार को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ 60 रन से जीत दर्ज की, जिस टीम की औसत आयु 28.18 है. इसका मतलब है कि जीतने के लिए आत्म-विश्वास के साथ मानसिक शक्ति भी जरूरी है. निवेश के क्षेत्र में भी यही बात लागू होती है. शेयर बाजार में लंबे समय में जीतने के लिए मानसिक शक्ति के साथ सही रवैया बेहद जरूरी है.

Published - April 26, 2021, 02:00 IST