निवेशकों की नजर कॉर्पोरेट कमाई के एक नए दौर पर होगी

आने वाला हफ्ता त्योहारों की वजह से छोटा होने वाला है. इस हफ्ते आर्थिक आंकड़ों की बमबारी होगी. अगले शुक्रवार को दशहरा के कारण इक्विटी बाजार बंद रहेंगे.

Stock to buy, Share to buy, Dalal Street, Share market tips, Bata India, Dr. Reddy Labs

बेतहाशा चल रहा है बाजार, नजर रखें निवेशक.

बेतहाशा चल रहा है बाजार, नजर रखें निवेशक.

अगले हफ्ते निवेशकों की नजर कॉर्पोरेट कमाई के एक नए दौर पर होगी. वैश्विक शेयर बाजारों (Stock Market) के रुझानों के अलावा, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतें निकट भविष्य में शेयर बाजारों के रुझानों को तय करेंगी. विदेशी पोर्टिफालिओ निवेशकों (FPI) और डोमेस्टिक इंस्टिट्यूशनल निवेशकों (DII) पर भी नज़र रखी जायेगी. बीते सप्ताह, निफ़्टी और सेंसेक्स क्रमशः 17,850 और 60,000 के मनोवैज्ञानिक आंकड़े के ऊपर चले गए और बने रहे. रिज़र्व बैंक के मौद्रिक निति में मुख्य ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किये जाने के कारण ऐसा हुआ. आने वाला हफ्ता त्योहारों की वजह से छोटा होने वाला है. इस हफ्ते आर्थिक आंकड़ों की बमबारी होगी. अगले शुक्रवार को दशहरा के कारण इक्विटी बाजार बंद रहेंगे.

यह कुछ प्रमुख कारक हैं जो अगले हफ्ते बाजार को दिशा देंगे

Q2 में हुई कमाई

बाज़ारों की दिशा का पता लगाने के लिए निवेशक सिंतबर में कंपनियों की त्रेमासिक आय पर नज़र रखेंगे. 8 अक्टूबर शुक्रवार को TCS के शेयर के परिणाम घोषित किये गए. 11 अक्टूबर सोमवार को TCS के शेयर इन परिणामों के मुताबिक प्रदर्शन करेंगे. इंफोसिस और विप्रो 13 अक्टूबर को अपने परिणाम घोषित करेंगे। एचसीएल टेक्नोलॉजीज 14 अक्टूबर को अपना परिणाम घोषित करेगी.

मैक्रोएकॉनॉमिक डेटा

आर्थिक नज़रिये से, मार्किट के हिस्सेदारों की नज़र कन्ज़्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) पर होगी. इसके आंकड़े 12 अक्टूबर को जारी होने वाले हैं. उसी दिन, सितंबर महीने के औद्योगिक उत्पादन और मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन उत्पादन के आंकड़े भी जारी किये जाएंगे.

शेयर मार्केट के जानकारों की नजर होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) पर भी रहेगी. ये आकंड़े 14 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। भारत मे WPI का दर जुलाई में 11.16% था जो अगस्त में बढ़कर 11.39% हो गया.

ग्लोबल संकेत

वैश्विक नज़रिये से, निवेशकों की नज़र दुनिया की सबसी बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका के मैक्रो इकोनॉमिक रिपोर्ट पर होगी. अक्टूबर 12 को रेडबूक, JOLTs जॉब ओपेनिंग्स की रिपोर्ट जारी की जाएगी। इसके बाद इन्फ्लेशन रेट और FOMC मिनट्स अक्टूबर 13 को जारी की जाएंगी. 14 अक्टूबर को PPI MOM, इनिशियल जॉबलेस क्लेम्स, और मासिक बजट स्टेटमेंट जारी होंगी. रिटेल सेल्स, एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट प्राइस और बेकर ह्यूजेस टोटल रिग काउंट की रिपोर्ट 15 अक्टूबर को जारी की जाएगी.

Published - October 11, 2021, 08:52 IST