Paras Defence के IPO में पैसा लगाने वाले हुए मालामाल, 171% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर

Paras Defence IPO Listing: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर यह शेयर 175 रुपये की इश्यू प्राइस के मुकाबले 475 रुपये पर लिस्ट हुआ

Paras Defence IPO Listing, Paras Defence share, Paras Defence and Space Technologies IPO News, Paras Defence GMP, Paras Defence IPO, paras defence stocks listing

ये इश्यू 304.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जो कि IPO के इतिहास में एक रिकॉर्ड बन गया है.

ये इश्यू 304.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जो कि IPO के इतिहास में एक रिकॉर्ड बन गया है.

Paras Defence IPO Listing: पारस डिफेंस के आईपीओ में पैसा लगाने वाले लोगों को बंपर मुनाफा हुआ है. इस कंपनी की शेयर की स्टॉक एक्सचेंजों पर धमाकेदार लिस्टिंग हुई है. शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले 171% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर यह शेयर 175 रुपये की इश्यू प्राइस के मुकाबले 475 रुपये पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 469 रुपये पर लिस्ट हुआ है. लिस्टिंग से पहले इस शेयर के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम 230-235 रुपये था.

लिस्टिंग के बाद भी पारस डिफेंस के शेयर में बढ़त देखी जा रही है. कंपनी का शेयर शुक्रवार सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर बीएसई पर 5 फीसद या 23.75 रुपये की तेजी के साथ 498.75 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. इस तरह आईपीओ में पैसा लगाने वालों को अब तक 185 फीसद का मुनाफा हो चुका है.

रक्षा क्षेत्र की कंपनी Paras Defence and Space Technologies का आईपीओ करीब 304 गुना सब्सक्राइब हुआ था. दिलचस्प है कि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में यह इश्यू करीब 927 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि क्वालिफाइड संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 169 गुना सब्सक्राइब हुआ. IPO के जरिए 71,40,793 इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए उतारा गया था, जबकि इसके लिए 2,17,26,31,875 शेयरों की बोलियां हासिल हुईं. आईपीओ को रिटेल कैटेगरी में 112.81 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था.

ये इश्यू 304.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जो कि IPO के इतिहास में एक रिकॉर्ड बन गया है. इससे पहले सालासर टेक्नोलॉजीज 273.05 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसके बाद अपोलो माइक्रो सिस्टम्स 248.5 गुना सब्सक्राइब हुआ था. सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन हासिल करने वाले अन्य IPO में एस्ट्रन पेपर एंड बोर्ड मिल (241.8 गुना), मिसेज बेक्टर्स (198 गुना), कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स (183 गुना), उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (165.7 गुना) और अंबर एंटरप्राइजेज (165.4 गुना) सब्सक्राइब हुए थे.

मौजूदा वक्त में सरकार का डिफेंस का काफी फोकस है और भारतीय कंपनियों को केंद्र सरकार की स्कीमों से फायदा होने की उम्मीद है. इससे पारस डिफेंस को भी फायदा होगा.

Published - October 1, 2021, 10:45 IST