Infosys Q2 Results: दूसरी तिमाही में इंफोसिस का शुद्ध लाभ 11.9% सालाना की वृद्धि के साथ 5,421 करोड़ रुपये रहा

Daimler और इंफोसिस ने दिसंबर 2020 में एक टेक्नोलॉजी संचालित आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रांसफॉर्मेशन के लिए एक दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की थी.

Infosys Q2 Results, Infosys Results, Infosys September Quarter Results, Daimler AG

कंपनी को 30 सितंबर, 2021 को समाप्त हुई तिमाही में 5,421 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है.

कंपनी को 30 सितंबर, 2021 को समाप्त हुई तिमाही में 5,421 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है.

Infosys Q2 Results: दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने बुधवार को दूसरी तिमाही का परिणाम जारी कर दिया है. कंपनी को 30 सितंबर, 2021 को समाप्त हुई तिमाही में 5,421 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है. इस दौरान कंपनी के शुद्ध लाभ में 11.9 फीसद की सालाना वृद्धि हई है. इससे पहले जून तिमाही में कंपनी को 5,195 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. Daimler डील से मजबूत राजस्व योगदान, ग्राहकों द्वारा डिजिटल परिवर्तन को अधिक अपनाने और कार्यक्षेत्र में व्यापक विकास के चलते कंपनी के मुनाफे में यह बढ़ोत्तरी हुई है.

Daimler और इंफोसिस ने दिसंबर 2020 में एक टेक्नोलॉजी संचालित आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रांसफॉर्मेशन के लिए एक दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की थी. इस साझेदारी के जरिए Daimler AG अपने आईटी ऑपरेटिंग मॉडल, कार्यस्थलों, सर्विस डेस्क, डेटा सेंटर, नेटवर्क और एसएपी बेसिस में बुनियादी ढांचे के परिदृश्य को बदलेगा. यह डील कुल 3.2 अरब डॉलर की थी.

सितंबर, 2021 को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का आईटी सेवाओं से राजस्व बढ़कर 29,602 करोड़ रुपये रहा है. इससे पहले की तिमाही में यह 27,896 करोड़ रुपये रहा था. रेवेन्यू गाइडेंस 14-16 प्रतिशत से संशोधित होकर 16.5-17.5 प्रतिशत हो गया, जबकि मार्जिन गाइडेंस 22-24 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रहा है. इंफोसिस के शेयर ने चालू वित्त वर्ष 2022 में अब तक 23.71 फीसदी रिटर्न दिया है. इंफोसिस का शेयर बुधवार को 1.43 फीसदी या 24.05 रुपये की बढ़त के साथ 1709.20 पर बंद हुआ.

Published - October 13, 2021, 05:08 IST