Infosys Stocks News: इंफोसिस के शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर, मार्केट कैप $100 अरब के पार

Infosys Stocks: BSE पर इंफोसिस के शेयर 1,755.6 रुपये के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. इसी के साथ कंपनी की बाजार में कीमत 7.44 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई

Shares of this IT sector company made investors rich, gave strong returns

image: Infosys Twitter, आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी इंफोसिस ने अब तक 11 बार बोनस इश्यू और एक बार स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है.

image: Infosys Twitter, आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी इंफोसिस ने अब तक 11 बार बोनस इश्यू और एक बार स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है.

Infosys Stocks News: इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी क्षेत्र की बड़ी कंपनी इंफोसिस के शेयर (Infosys Shares) मंगलवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. इसी के साथ यह मार्केट कैपिटलाइजेशन (market capitalisation) में 100 अरब डॉलर का आंकड़ा पार करने वाली चौथी भारतीय कंपनी बन गई.

BSE पर इंफोसिस के शेयर 1,755.6 रुपये के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. इसी के साथ कंपनी की बाजार में कीमत 7.44 लाख करोड़ रुपये (या 100 अरब डॉलर) पहुंच गई. घरेलू कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 140 अरब डॉलर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का 115 अरब डॉलर और HDFC बैंक का 100.1 अरब डॉलर है.

बीते कुछ वर्षों में इंफोसिस में तेज बढ़त देखने को मिली है. एनालिस्ट्स का कहना है कि क्लाउड टेक्नॉलजी, कस्टमर एक्सपीरियंस, साइबर सिक्योरिटी जैसे सेगमेंट्स की मांग तेजी से बढ़ने के कारण ऐसा हुआ है. कंपनी के रेवेन्यू ग्रोथ में वित्त वर्ष 2022 में 14-16 फीसदी की बढ़त हुई थी, जो पहला 12-14 फीसदी पर थी. इसने अपना ऑपरेटिंग मार्जिन गाइडेंस 22-24 पर्सेंट पर बरकरार रखा है.

जून तिमाही में कंपनी की आमदनी सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,896 करोड़ रुपये पहुंच गई थी. EBIDTA में साल-दर-साल आधार पर 21.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें रेवेन्यू ग्रोथ होने और कर्मचारियों पर होने वाले खर्च में कमी आने की वजह से मदद मिली.

Published - August 24, 2021, 03:27 IST