कोरोना महामारी के चलते सभी सेक्टर्स में डिजिटलाइजेशन की रफ्तार में इजाफा देखने को मिला है. इससे कंपनियों में क्लाउड अपनाने को बढ़ावा मिला और IT सर्विस प्रोवाइडर्स की मांग बढ़ रही है. यहां तक कि, गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि खर्च करने का साइकिल लंबा (संभावित 3-5 साल) और मजबूत होगा. IT सर्विस कंपनियों पर क्लाउड माइग्रेशन के डिफ्लेशनरी प्रभाव के आसपास शुरुआती बहस कम होने लगेगी और क्लाउड के साथ बैकबोन आर्किटेक्चर के रूप में बनाए गए डिजिटल सॉल्यूशन के आधार पर IT सर्विस कंपनियों के लिए मजबूत विकास को इजाफा देगा.
कोरोना के पहले और बाद में गार्टनर के क्लाउड पूर्वानुमानों के अनुसार, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म की नजर से इन्फ्रास्ट्रक्चर-एस-ए-सर्विस (आईएएएस) के पूर्वानुमानों को 2021 के लिए क्रमशः 33%, 30%, 39% और 48% तक संशोधित किया गया है. 2022, 2023 और 2024, इंडस्ट्री वर्टिकल और जियोग्राफी सेक्टर में क्लाउड में तेज माइग्रेशन की ओर इशारा करता है.
इसके अलावा गार्टनर के अनुमानों के अनुसार आउटसोर्स आईटी सेवाओं पर खर्च 2020-25 में 8.6% सीएजीआर (चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर) से बढ़ने की संभावना है.
क्लाउड अपनाने और लॉन्ग टर्म के रुझान का हवाला देते हुए गोल्डमैन सैक्स निम्नलिखित शेयरों पर बुलिश की ओर इशारा करता है.
इंफोसिस | रेटिंग: खरीद | प्राइज टारगेट: रुपये 2,117
इंफोसिस फाइनेंशियल ईयर 2022 ई में सबसे तेजी से बढ़ने वाली लार्ज-कैप IT कंपनी है, जिसकी लगातार करेंसी यूएसडी रेवेन्यू इजाफा 18% है. इंफोसिस ने डिजिटल प्रोडक्ट्स के लिए अपनी मजबूत बिक्री और मार्केटिंग टीम के साथ इंडस्ट्री की अग्रणी डील जीतकर हालातों को अपने काबू में कर लिया है. स्टॉक वर्तमान में FY21-23E EPS CAGR के लिए 26.7X FY23E P/E पर 19% के भारतीय IT सेक्टर के कारोबार के खिलाफ FY21-23E EPS CAGR 18% के लिए 30.9X FY23E पर ट्रेड करता है.
टीसीएस | रेटिंग- खरीद | प्राइज टारगेट- 4,578 रुपये
गोल्डमैन सैक्स को लगता है कि TCS कई कारणों के चलते बाजार में अपनी हिस्सेदारी हासिल कर सकती है. इनमें स्ट्रॉन्ग डोमेन विशेषज्ञता, प्रासंगिक ज्ञान, डिजिटल क्षमताओं का विस्तार, डाइवर्स जियोग्राफीज़ क्षेत्रों और इंडस्ट्री वर्टिकल में बड़े पैमाने पर उपस्थित जैसे अन्य कारण शामिल हैं.
“टीसीएस सेक्टर-रिलेटिव P/B (कीमत से बुक) बनाम ROE (इक्विटी पर रिटर्न) के साथ साथ EV/GCI (निवेश किए गए ग्रॉस कैश के लिए इंटरप्राइज वैल्यू) vs CROCI/ WACC (निवेश की गई कैपिटल पर कैश रिटर्न) दोनों पर अंडरवैल्यूड दिखाता है. गोल्डमैन सैक्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है.”
(डिस्क्लेमर: इस खबर में सिफारिशें संबंधित रिसर्च और ब्रोकरेज फर्मों द्वारा बताई गईं हैं. Money9 और मैनेजमेंट उनकी निवेश सलाह के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं उठाता है. निवेश करने से पहले कृपया अपने निवेश सलाहकार से सलाह जरूर लें)