India Pesticide IPO: इश्यू के पहले दिन निवेशकों से मिल रहा है कैसा रिस्पॉन्स

India Pesticide IPO: इंडिया पेस्टिसाइड ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 240 करोड़ रुपये जुटाए हैं. आज से आम निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है

Anand Rathi Wealth, anand rathi, anand, ipo, ipo latest news, ipo news

निवेशक न्यूनतम 27 इक्विटी शेयरों में बोली लगा सकते हैं. एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट या 351 शेयरों के लिए 1,93,050 रुपये में आवेदन कर सकता है

निवेशक न्यूनतम 27 इक्विटी शेयरों में बोली लगा सकते हैं. एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट या 351 शेयरों के लिए 1,93,050 रुपये में आवेदन कर सकता है

कृषि क्षेत्र में केमिकल का उत्पादन करने वाली कंपनी इंडिया पेस्टिसाइड (India Pesticide) का IPO बुधवार से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इश्यू पहले दिन अब तक 47 फीसदी भर चुका है. इस कंपनी के इश्यू में 25 जून तक पैसे लगाने का मौका है. निवेशकों के लिए प्राइस बैंड 290 रुपये से 296 रुपये प्रति शेयर के बीच है. इंडिया पेस्टिसाइड इनिशियल पब्लिक ऑफर के जरिए 800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है. निवेश करने के लिए कम से कम 50 शेयरों के लिए बिड देना होगा. यानी, इश्यू में दांव लगाने के लिए कम से कम 14,500 रुपये का निवेश करना होगा.

एंकर निवेशकों से जुटाए 240 करोड़ रुपये

इंडिया पेस्टिसाइड (India Pesticide) ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 240 करोड़ रुपये जुटाए हैं. आज से ये आम निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए भी खुल गया है. कंपनी ने कुल 12 एंकर निवेशकों को 296 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 81,08,107 इक्विटी शेयर जारी किए हैं. इस भाव पर कंपनी को 239.99 करोड़ रुपये मिलेंगे.

एंकर बुक में हिस्सा लेने वाले फॉरन पोर्टफोलियो निवेशकों में अबुधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, तारा एमर्जिंग एशिया लिक्विड फंड और BNP परिबा शामिल हैं. वहीं, घरेलू एंकर निवेशकों में SBI म्यूचुअल फंड, टाटा म्यूचुअल फंड, निपॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और विनरो कमर्शियल इंडिया शामिल हैं.

India Pesticide IPO की बारीकियां

इस 800 करोड़ रुपये के इश्यू में 100 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जा रहे हैं जबकि 281.4 करोड़ शेयरों का प्रोमोटर ऑफर फॉर सेल ला रहे हैं. साथ ही अन्य निवेशकों की ओर से 418.6 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जा रहे हैं. कंपनी के प्रोमोटर आनंद स्वरूप अग्रवाल हैं.

उत्तर प्रदेश की ये कंपनी मर्चेंट बैंकर से सहमति के बाद 75 करोड़ रुपये का प्री-आईपीओ प्रेसमेंट भी कर सकती है.

नए इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी के वर्किंग कैपिटल यानी रोजमर्रा के बिजनेस खर्च की जरूरतों के लिए किया जाएगा.

कंपनी का कारोबार

इंडिया पेस्टिसाइट (India Pesticide) रिसर्च एंड डेवलेप्मेंट पर फोकस वाली एग्रोकेमिकल क्षेत्र की कंपनी है जिन्होंने अपने फॉर्मूलेशन कारोबार में विस्तार किया है. इसमें हर्बिसाइड, इंसेक्टिसाइड, और फंगीसाइड शामिल हैं. साथ ही कंपनी फार्मा कंपनियों के लिए API उत्पादन का कारोबार भी करती है. एपीआई यानी एक्टिव फार्मास्युटिकल इन्ग्रीडियंट्स – वो केमिकल जो दवाओं में इस्तेमाल होते हैं.

कंपनी का कहना है कि वे भारत में इकलौती ऐसी कपंनी है और विश्व में टॉप 5 कंपनियों में शामिल हैं जो कुछ खास प्रोडक्ट्स का उत्पादन करते हैं जैसे फॉलपेट और सायनोमैक्सानिल. ये अलग-अलग फसलों में फंगस के ग्रोथ को रोकने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.

कंपनी के पास फिलहाल दो मैन्युफैक्चरिंग सुविधाएं हैं. इसमें से एक लखनऊ में है तो दूसरी भी उत्तर प्रदेश के हरदोई में है. इनसे टेक्निकल प्रोडक्ट का कुल 19,500 मेट्रिक टन उत्पादन और फॉर्मूलेशंस का 6,500 मेट्रिक टन उत्पादन हो सकता है.

IPO के लिए एक्सिस कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.

Published - June 23, 2021, 11:59 IST