ICICI सिक्योरिटीज ने 40 से अधिक शेयरों को खरीदने की दी सलाह; क्या आपको खरीदना चाहिए?

ICICI सिक्योरिटीजः पैसेंजर व्हीकल्स में मजबूत रिकवरी की मांग है क्योंकि लॉकडाउन में राहत दी जा रही है और ऑफिस फिर से खुलने को तैयार हैं.

Sensex may soon touch a big figure of 66,666, investors will become rich

किसी भी तरह से देखा जाए तो यह खुदरा निवेशकों का खराब प्रदर्शन नहीं है

किसी भी तरह से देखा जाए तो यह खुदरा निवेशकों का खराब प्रदर्शन नहीं है

ICICI सिक्योरिटीज ने कुछ चुनिंदा कंपनियों की आय में संशोधन का हवाला देते हुए, सभी क्षेत्रों के 40 से अधिक शेयरों पर भरोसा जताया है. उदाहरण के लिए ब्रोकरेज फर्म ऑटोमोबाइल सेक्टर की मदरसन सूमी, TVS मोटर्स और टाटा मोटर्स पर पॉजिटिव है. उसका मानना है कि बेहतर कृषि आय, मानसून के बाद बढ़ी इकोनॉमिक एक्टिविटी से डिमांड ग्रोथ में मदद मिलेगी. पैसेंजर व्हीकल्स में मजबूत रिकवरी की मांग है क्योंकि लॉकडाउन में राहत दी जा रही है और ऑफिस फिर से खुलने को तैयार हैं और मैक्रोज़ में सुधार है. हालांकि, कमोडिटी की बढ़ती कीमतों के वित्त वर्ष 22 की पहली छमाही में मार्जिन हेडविंड बने रहने की संभावना है.

खरीदने के लिए स्टॉक

ब्रोकरेज को बैंकिंग सेक्टर में एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, HDFC बैंक और फेडरल बैंक पसंद हैं. यह कैपिटल गुड्स स्पेस में लार्सन एंड टुब्रो, KEC, कमिंस और कल्पतरु को भी तरजीह दे रहे हैं.

बैंकिंग सेक्टर पर टिप्पणी करते हुए, ICICI सिक्योरिटीज ने कहा, “Q4FY21 अधिकांश फाइनेंसरों के लिए वित्त वर्ष 2021 में सबसे अच्छी तिमाही थी, क्योंकि मार्च के आखिरी कुछ दिनों को छोड़कर कारोबार सामान्य स्थिति में लौट आया था. बड़े कॉरपोरेट्स से रिकवरी और MSME पोर्टफोलियो बिहेवियर, जिसे ECLGS के तहत फंड मंजूर किया गया है, पर नजर रखना महत्वपूर्ण होगा.

ICICI सिक्योरिटीज ने यह भी कहा कि इंजीनियरिंग और कैपिटल गुड्स सेक्टर में Q4FY21 ऑर्डर इंटेक ने कोविड से प्रेरित मंदी से पिक-अप के संकेत दिखाना शुरू कर दिया है. प्राइवेट सेक्टर से मांग में तेजी के संकेत मिले हैं और शॉर्ट से मीडियम साइज के ऑर्डर में अच्छी तेजी देखी गई है. हालांकि, दूसरी लहर का असर वित्त वर्ष 22 की पहली छमाही में महसूस किए जाने की संभावना है. “सरकार द्वारा कैपेक्स पर प्रोत्साहन को देखते हुए, मीडियम टर्म में स्टील, सीमेंट और फर्टिलाइजर जैसे सेक्टर्स से बड़े ऑर्डर की उम्मीद की जा सकती है. टाइट लिक्विडिटी सिनेरियो में ग्रेजुअली ईज आउट से इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को पिक-अप मिलेगा” ब्रोकरेज

सीमेंट सेक्टर में अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, जेके सीमेंट जैसे खिलाड़ी पसंद हैं. FY22 के यूनियन बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का जोर दिखा, जो सीमेंट की मांग के लिए अच्छा है. “अगले 2-3 सालों में सेक्टर में मजबूत डिमांड ग्रोथ की संभावना है. कुल मिलाकर हमने FY22E-FY23E की आय को आम सहमति से निर्धारित अवधि में अधिक मात्रा में बढ़ाया ”ब्रोकरेज
GCPL, ज्योति लैब्स, जायडस वेलनेस, कल्याण ज्वैलर्स, जुबिलेंट फूडवर्क्स, पेज इंडस्ट्रीज, शीला फोम, टाइटन और GAIL कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी और ऑइल एंड गैस सेक्टर में ICICI सिक्योरिटीज के अन्य टॉप पिक्स के रूप में उभरे.

फार्मास्युटिकल, पावर, टेक्नोलॉजी, मेटल्स, लॉजिस्टिक्स, डिफेंस, रियल एस्टेट, एग्रीकल्चर और व्हाइट गुड्स स्पेस में, यह डॉ रेड्डीज लैब, एल्केम लैब्स, एबॉट इंडिया, NTPC, PTC इंडिया, कोल इंडिया, इंफोसिस, साइएंट जैसी कंपनियों पर पॉजिटिव हैं. हिंडाल्को, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, TCI एक्सप्रेस, ऑलकार्गो, BEL, DLF, मैक्रोटेक डेवलपर्स, फीनिक्स मिल्स, ब्रिगेड इंटरप्राइजेज, एम्बेसी REIT, कावेरी सीड्स, अवनी फीड्स, UPL, हैवेल्स इंडिया और बजाज इलेक्ट्रिकल्स.

ब्रोकरेज का मानना है कि सरकारी और निजी कैपेक्स में रिवाइवल से व्हाइट गुड्स और ड्यूरेबल सेक्टर के इंडस्ट्रियल और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ग्रोथ होने की संभावना है. “ई-कॉमर्स और रूरल मार्केट में निवेश करने वाली कंपनियां ग्रोथ की बेनिफिशियरी होंगी. ICICI सिक्योरिटीज ने कहा हालांकि, कमोडिटी की बढ़ती कीमतों के अगले 3-4 तिमाहियों के लिए मार्जिन हेडविंड बने रहने की संभावना है”

Published - July 14, 2021, 03:49 IST