Rolex Rings IPO: रोलेक्स रिंग्स (Rolex Rings) के IPO पर हुए बंपर सब्सक्रिप्शन के बाद कंपनी आज शेयरों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर सकती है. IPO की बोली के अंतिम दिन 30 जुलाई को इसे 130.44 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया था. रोलेक्स रिंग्स फिलहाल कंपनी निर्धारित 900 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड के 50 प्रतिशत अधिक प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है.
NSE के आंकड़ों के मुताबिक, 731 करोड़ रुपये के IPO में 74,16,00,096 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गई हैं. ऑफर पर 56,85,556 शेयर पेश किए गए हैं. योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित कोटा को 143.58 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों का 360.11 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RIIs) का 24.49 गुना सब्सक्राइब किया गया.
अनलिस्टेड एरिना (Unlisted Arena) के संस्थापक अभय दोशी ने Money9.com को बताया कि रोलेक्स रिंग्स का ग्रे मार्केट प्रीमियम (grey market premium) लगभग 470 रुपये है. कंपनी आज शेयरों का अलॉटमेंट पूरा कर सकती है.
रोलेक्स रिंग्स का विस्तृत कारोबार
रोलेक्स रिंग्स क्षमता के मामले में देश की टॉप पांच फोर्जिंग कंपनियों में से एक है. दोपहिया, पैसेंजर व्हीकल्स, कमर्शियल व्हीकल्स, ऑफ-हाईवे व्हीकल्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, औद्योगिक मशीनरी, विंड टरबाइन और रेलवे जैसे सेगमेंट्स के लिए हॉट रोल्ड फोर्ज और मशीनी बियरिंग रिंग, ऑटोमोटिव कंपोनेंट की उत्पादक और वैश्विक सप्लायर है.
कंपनी की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सेगमेंट के प्रभावी ग्राहकों तक पहुंच है. इसमें प्रमुख बियरिंग मैन्युफैक्चरर्स (हजार से अधिक की उत्पादन क्षमता और 45 से ज्यादा देशों के लिए माल बनाने वाले), वैश्विक ऑटो कंपनियों के टियर-1 सप्लायर और कुछ ऑटो OEM (ओरिजिनल एक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर) भी शामिल हैं. स्टॉक मार्केट में कंपनी के शेयर 10 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं.
रोलेक्स रिंग्स के IPO पर दांव लगाने वाले निवेशक शेयरों के आवंटन की स्थिति इन दो तरीकों से जान सकते हैं :
रजिस्ट्रार की वेबसाइट से जानें
BSE की वेबसाइट पर भी मिलेगी जानकारी
BSEIndia.com पर जाएं. ‘इनवेस्टर्स’ पर क्लिक करें. ‘स्टेटस ऑफ इश्यू एप्लिकेशन’ पर जाएं. ‘एप्लिकेशन स्टेटस चेक’ पर क्लिक करें. इसके बाद इश्यू टाइप (इक्विटी) का चयन करें. फिर इश्यू नेम (रोलेक्स रिंग्स) पर क्लिक करें. एप्लिकेशन नंबर और PAN दर्ज करें. सर्च पर क्लिक कर के IPO आवंटन की स्थिति पता करें.